उदयपुर, 3 मई . उदयपुर जिले के समीपवर्ती घोड़ाघाटी क्षेत्र में एक फार्म हाउस में शनिवार को एक छह माह की मादा पैंथर शावक भूख और प्यास से तड़पकर मृत पाई गई. माना जा रहा है कि यह शावक अपनी मां से बिछड़ गया था और भोजन-पानी की तलाश में भटकता हुआ फार्म हाउस तक आ पहुंचा.
घटना देलवाड़ा के फोरलेन किनारे स्थित पुलिस चौकी के पीछे एक निजी फार्म हाउस की है, जहां मालिक भैरू सिंह सिसोदिया को मृत पैंथर शावक दिखाई दिया. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिस पर एएसआई सूरत सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और वन विभाग को सूचना दी.
सूचना पर वनपाल जीवन सिंह देवड़ा टीम सहित मौके पर पहुंचे और पैंथर के शव को लिलेरा नर्सरी पहुंचाया. वहां देलवाड़ा पशु चिकित्सालय के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. लोकेश छीपा, कालीवास के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. हितेश राज चाहर एवं केसूली के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश जांगिड़ ने पोस्टमार्टम किया.
डॉ. छीपा के अनुसार, पोस्टमार्टम में यह स्पष्ट हुआ कि शावक की मृत्यु लगभग 12 घंटे पूर्व भूख व प्यास के कारण हुई. संभवतः वह कई समय से भोजन के अभाव में भटक रहा था. वन विभाग की टीम ने आवश्यक प्रक्रिया के बाद शावक का अंतिम संस्कार लिलेरा नर्सरी में किया.
—————
/ सुनीता
You may also like
कुंडली में सूर्य ग्रह को शांत करने के लिए करें ये आसान उपाय 〥
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में इस तरह लगाएं मनी प्लांट. वरना भुगतने पड़ेंगे बुरे परिणाम. Vastu Tips For Money Plant 〥
HDFC Bank ATM Loan: Get Instant Personal Loan in Minutes – Here's How It Works
घर की इस दिशा में रखें भगवान गणेश की मूर्ति, होगी अपार धन की प्राप्ति 〥
वास्तु टिप्स: घर की इस दिशा में लगाएं पंचमुखी हनुमान की फोटो, दूर होगी नकारात्मक ऊर्जा