देहरादून, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री काे उनकी जयंती पर नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की. Chief Minister ने महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक बताया और लालबहादुर शास्त्री काे सादगी की प्रतिमूर्ति कहा.
शुक्रवार सुबह Chief Minister आवास पर Chief Minister ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर दाेनाें के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण किया. इस मौके पर Chief Minister ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश के लिए जो किया, उसके लिए देश सदा उनकी ऋणी रहेगा. महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है. हमें अपने आचरण में अहिंसा का भाव जागृत करने के साथ ही मानवता के प्रति करूणा का भाव पैदा करना होगा. यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
Chief Minister ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री काे उनकी जयंती पर स्मरण करते हुए कहा कि शास्त्री ने ‘जय जवान जय किसान’ का नारा देकर राष्ट्र को स्वाभिमान और एकजुटता के साथ मजबूती से खड़े होने का रास्ता दिखाया. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में सादगी, सत्यनिष्ठा, लगन, नैतिकता व राष्ट्र के प्रति समर्पण की जो अदभुत मिसाल कायम की, वह हम सबके लिए प्रेरणादायी है. उन्हाेंने कहा कि लालबहादुर शास्त्री के सादगी के प्रतिमूर्ति थे और उनका जीवन आचरण आज के परिपेक्ष्य में और अधिक प्रासंगिक है.
Chief Minister ने गांधी पार्क, देहरादून में राष्ट्रपिता गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर Chief Minister ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपने सत्यन का जीवन दर्शन आज भी समाज को नई दिशा देने वाला है. Chief Minister ने सभी लोगों से गांधीजी के विचारों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि गांधीजी की प्रेरणा से ही हमें स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सादगी का संदेश मिलता है, जो राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
'मैंने नरक देखा है' 100 लाशें दफनाईं` अब गवाही देने पहुंचा… पूरा बदन ढका था खुली आंखों से झांक रहा था खौफ
SAHARA REFUND को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए कैसे मिलेगा आपका पैसा?
संघ के शताब्दी वर्ष का प्रारम्भ विजय दशमी उत्सव एवं पथ संचलन के साथ
धू-धू कर जला अहंकारी रावण का पुतला, मुख्यमंत्री बोले-धर्म और मानवता की राह पर चलने का लें संकल्प
ख़ुद को युवक बताता है इच्छाधारी नाग` और करना चाहता है नागिन से विवाह