कानपुर, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) लगातार भर्तियां निकालता रहा है. कुछ जालसाज इसका फायदा उठाकर फर्जी भर्तियों का विज्ञापन निकाल कर आवेदकों के साथ ठगी करने का प्रयास कर रहे हैं. ताजा प्रकरण में यूपीएमआरसी के लेटरहेड पर फर्जी नाम से नियुक्ति पत्र जारी किया गया है जो कि पूरी तरह फर्जी है. यह जानकारी शुक्रवार को यूपीएमआरसी के संयुक्त महाप्रबंधक, जनसंपर्क पंचानन मिश्रा ने दी.
उन्होंने बताया कि यूपीएमआरसी की ओर से साफ किया जाता है कि कम्पनी में कोई आधिकारिक भर्ती, Examination एवं उनके परिणाम की जानकारी सिर्फ यूपीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट (www.lmrcl.com/ http://www.upmetrorail.com) पर ही उपलब्ध कराई जाती है. इसके अलावा यूपीएमआरसी भर्तियों की जानकारी अखबारों में नोटिफिकेशन के माध्यम से भी प्रकाशित कराता है.
यूपीएमआरसी लगातार ही ऐसे फर्जीवाड़ों से बचने की अपील करता रहा है. कॉर्पोरेशन में भर्ती आपकी मेरिट के आधार पर ही होगी एवं जानकारी सिर्फ और सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर ही साझा की जाएगी. इसके अतरिक्त आप किसी भी अन्य स्रोत पर विश्वास ना करें और अगर कहीं भी आप इस तरह का संदेह पाते हैं, तो तुरंत उसकी सूचना हमें दें ताकि हम उचित कार्रवाई कर सकें.
—————-
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
8 चौके 7 छक्के और 103 रन! Mitchell Marsh ने Bay Oval ने तूफानी सेंचुरी ठोककर रचा इतिहास, एक साथ बनाए कई महारिकॉर्ड
एक मंच पर आने से ही राजपूतों को मिलेगी राजनीतिक भागीदारी : प्रवीण
राजगढ़ः नहाने गए दो बालकों की तालाब में डूबने से मौत, जांच शुरु
इंदौर रावण दहन कार्यक्रम में तेलंगाना विधायक का विवादित बयान, लव जिहाद पर जोर
भाई टोनी के साथ नेहा फिर धूम मचाने को तैयार, लेकर आ रही हैं नया गाना 'कोका कोला-2'