नई दिल्ली, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कालकाजी मंदिर के अंदर शुक्रवार रात सेवादार की हत्या के बाद दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने शनिवार को कहा कि वरदात को अंजाम देने से पहले इन बदमाशों के हाथ नहीं कांपे? ये कानून व्यवस्था की विफलता नहीं तो और क्या है?
केजरीवाल ने एक्स पोस्ट में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के चारों इंजनों ने दिल्ली का ये हाल कर दिया है कि अब मंदिरों में भी ऐसी वारदात हो रही हैं। क्या दिल्ली में कोई सुरक्षित है भी या नहीं ?
आआपा के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने एक्स पोस्ट में कहा कि दिल्ली के हालात बद से बदतर होती जा रही है। पुलिस बस राजनीतिक कामों में व्यस्त है। पुलिस बस शरीफ जनता को डराती धमकाती है। हम पुलिस आयुक्त से मिलने का समय मांग रहे हैं।
किराड़ी से आआपा विधायक अनिल झा ने आज पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पुलिस की नाकामी की वजह से कालकाजी मंदिर के सेवादार की हत्या हुई है और यह आस्था पर हमला है। दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, यहां अपराधियों के मन में कानून का खौफ नहीं है।
————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
शादी के 1 घंटे बाद तलाक लेने कोर्ट पहुंचा कपल, कोर्ट ने सुनाई ऐसी अनोखी सजा उड़ गए तोते`
ऐसा डॉक्टर, जिसने 6 करोड़ की रकम के लिए काट दिया अपना ही ये खास अंग! अब पड़ गए लेने के देने`
गज़ब! बार-बार काटने आ रही है नागिन इस किसान से हो गई थी एक बड़ी भूल अब तक 7 बार डंसा`
झील किनारे बॉयफ्रेंड के साथ बर्थडे मना रही थी बेटी, पीछे से आया पिता… फिर आगे जो हुआ`
एक से चार करोड़ रुपए तक में बिकता है ये दो मुंहा सांप, यौनवर्धक दवाई बनाने में होता है इस्तेमाल`