जींद, 15 मई . गांव लिजवाना खुर्द के निकट खेत से लौट रहे किसान को बुधवार की रात एक कार ने टक्कर मार दी, जिसमें किसान की मौत हो गई. गुरूवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव काे परिजनों को सौंप दिया है. जुलाना थाना पुलिस ने फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बताया गया कि गांव लिजवाना खुर्द निवासी हरि सिंह (68) बुधवार रात को अपने खेत से घर लौट रहा था. वह खेत से सड़क पर कुछ ही दूरी पर चला था. उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें हरि सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर मारने के बाद कार खेत में पलट गई. इसके बाद कार चालक अपने वाहन काे मौके पर छोड़ कर फरार हो गया. गंभीर हालात में हरि सिंह को उपचार के लिए जुलाना सीएचसी ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने मृतक के बेटे बलबीर की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
कर्नल सोफिया पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले मंत्री पर भड़के डोटासरा, देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज करने की उठाई मांग
28 वर्षीय व्यक्ति ने 3 नाबालिग बेटियों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली
टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद कोहली की IPL में वापसी, RCB कैंप में लौटे विराट; देखिए VIDEO
Udaipur में चोरी की फ़िल्मी वारदात! सिर्फ 2 मिनट में इतने किलो चांदी लेकर फरार हुए तीन बदमाश
कैन फिल्म फेस्टिवल 2025: जैकलीन फर्नांडीज ने टॉम क्रूज से मिलने की इच्छा जताई