सोनीपत, 25 मई . सोनीपत में शनिवार रात हुई तेज प्री-मानसून वर्षा ने नगर निगम
की तैयारियों की पोल खोल दी. जलनिकासी व्यवस्था चरमरा गई और शहर के कई हिस्सों में
जलभराव हो गया. नगर निगम के अधिकारी निष्क्रिय बने रहे तो रविवार की सुबह मेयर राजीव जैन स्वयं
मैदान में उतरकर हालात का जायजा लेते दिखाई दिए.
शनिवार रात की भारी बारिश के बाद सोनीपत शहर के शनि मंदिर
अंडरपास, सेक्टर-14 मार्किट, डीएवी स्कूल रोड (सेक्टर-15), गीता भवन चौक, मिशन रोड,
ककरोई रोड, परशुराम चौक, दहिया चौक, और रोहतक रोड फ्लाईओवर के पास जलभराव की स्थिति
बन गई. मेयर राजीव जैन ने रविवार सुबह शहर का दौरा किया. उन्होंने जाम जालियों को साफ
करवाया, डिस्पोज़ल पंप चालू कराया और जलनिकासी शुरू करवाई. ककरोई रोड पर रवि धर्म कांटे
वाली गली में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के निर्देश भी दिए.
मेयर राजीव जैन ने कहा कि प्री-मानसून बारिश से प्रभावित इलाकों
की पहचान कर ली गई है. जल्द ही अधिकारियों की बैठक बुलाकर स्थाई समाधान के लिए योजना
बनाई जाएगी ताकि भविष्य में आपातकालीन स्थिति में टीमें तैयार रहें. नगर निगम अधिकारी
ने बताया कि हमारी टीमों को सक्रिय कर दिया गया है. सभी चिन्हित स्थलों की नियमित सफाई
एवं जलनिकासी सुनिश्चित की जाएगी. स्थानीय लोगेां ने बताया कि अगर मेयर मौके पर न आते
तो कोई कार्रवाई न होती. नगर निगम को समय पर सफाई सुनिश्चित करनी चाहिए.
रविवार की सुबह 8 बजे तक हुई बरसात सोनीपत: 28 मिमी, गन्नौर:
38 मिमी, गोहाना: 19 मिमी, खरखौदा: 13 मिमी, खानपुर कलां: 55 मिमी, राई: 32 मिमी रिकार्ड
में दर्ज की गई है. मेयर की सक्रियता ने संकट के समय नागरिकों को राहत पहुंचाई, लेकिन
यह चेतावनी भी है कि भविष्य के लिए सतर्क रहना ज़रूरी है.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
तेज प्रताप को लालू यादव ने परिवार और पार्टी से क्यों निकाला?
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का अमेरिका पर संगीन आरोप: युद्ध भड़काकर कमाई का सिलसिला
यूक्रेन पर रूसी कहर: ड्रोन-मिसाइल वर्षा में 13 की मौत, व्यापक तबाही
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की दिलचस्प कहानी
बांग्लादेश में फिर उबाल: सड़कों पर सेना, हज़ारों हिरासत में, राजनीतिक तनाव चरम पर