जयपुर के बास्केट बॉल खिलाड़ी को चढ़ाया गलत खून, जांच के आदेश
जोधपुर, 4 नवंंबर (Udaipur Kiran) . शहर में मंगलवार को एक मरीज को गलत खून चढ़ाने की का मामला सामने के बाद चिकित्सा महकमें में हडक़ंप मच गया. जोधपुर के एम्स के बाद अब महात्मा गांधी चिकित्सालय में यह घटना सामने आई है. अस्पताल प्रशासन ने जांच के आदेश जारी किए है. गलत खून जयपुर के बास्केट बॉल खिलाड़ी को चढ़ाना बताया जाता है.
जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी अस्पताल के जयपुर के बास्केट बॉल खिलाड़ी को लिगामेंट रिप्लेसमेंट के तहत इंफेक्शन बढऩे पर यहां कोटेज वार्ड नंबर 4 में भर्ती करवाया गया था. पास में ही कोटेज के वार्ड नंबर 6 में एक महिला मरीज भी भर्ती है. महिला मरीज को रक्त नहीं चढ़ाने की बात का पता लगने पर मालूम हुआ कि कोटेज वार्ड नंबर 4 में भर्ती बास्केट बॉल खिलाड़ी को यह रक्त चढ़ा दिया गया है.
अस्पताल प्रशासन की इस लापरवाही का पता अधीक्षक फतेहसिंह भाटी को लगा तो उन्होंने जांच के आदेश जारी किए. दोषी स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि कुछ दिनों पहले ऐसा ही एक मामला एम्स चिकित्सालय में आया था. बाद में उस मरीज की मौत हो गई थी.
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like

मंदसौरः कार्तिक पूर्णिमा बुधवार को, नपाध्यक्ष ने शिवना नदी में दीपदान की व्यवस्था का निरीक्षण किया

मंदसौरः जिले में सिंहस्थ अंतर्गत होंगे विकास के अनेक कार्य, आम जन को मिली कई सौगातें

अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य की ये तस्वीर देखी क्या? बिहार चुनाव की गर्मी के बीच दिखी अलग जुगलबंदी

ज्यादा कनेक्टिविटी, कम परेशानी : यात्रियों की सुविधा के लिए मालदा और भागलपुर से स्पेशल ट्रेनें

सिक्सलेन फ्लाईओवर निर्माण की प्रगति अपेक्षित न होने पर सीएम योगी ने लगाई फटकार




