Next Story
Newszop

अब नक्शे से मिट जाएगा पाकिस्तान: हितेश्वरानंद

Send Push

हरिद्वार, 9 मई . कटावला मठ चावंड उदयपुर के परमाध्यक्ष और विप्र फाउंडेशन के संरक्षक महामण्डलेश्वर स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई की खुलकर प्रशंसा की है. उन्होंने भारत की विजय और अखण्ड भारत की पुनः स्थापना की कामना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए साधुवाद दिया.

महामण्डलेश्वर स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि पाकिस्तान ने उकसावे की कार्यवाही कर अपनी मौत को स्वयं निमंत्रण दिया है. अब पाकिस्तान को कोई नहीं बचा सकता. पाक का टुकड़ा होना तय है. उन्होंने कहा कि यह भारतीय सेना का पराक्रम है कि पाकिस्तान को उसके ही घर में घुसकर मारा जा रहा है. हमारी सेना के शौर्य को देखकर पाक सेना में भगदड़ मची हुई है. उन्हाेंने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब पीओके फिर से हमारा होगा और पाकिस्तान का नाम दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा.

स्वामी हितेश्वरांनद सरस्वती महाराज ने कहा कि भारत देवों की भूमि है. इस कारण भारत उच्च आदर्शों का सदैव से पालन करता रहा है. पाकिस्तान की करनी अब अपनी सीमा का घोर उल्लंघन कर चुकी थी, जिस कारण उसको सबक सिखाना जरूरी हो गया था.

उन्हाेंने कहा कि भारत के शौर्य को आज दुनिया ने देखा है. आपरेशन सिंदूर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब है. अब दुनिया जान चुकी है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा. उन्होंने इस धर्म युद्ध में भारत की विजय की कामना के साथ भारतीय सेना के अद्भुत शौर्य व सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति की प्रशंसा की.

—————

/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now