हरिद्वार, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । शुक्रवार की शाम 5:00 बजे हरिद्वार के भीमगोडा बैराज पर गंगा खतरे के निशान पर बह रही थी। देर शाम तक भी गंगा के जल स्तर में कोई कमी नहीं आई। ऐसे में हरिद्वार जनपद के तटवर्ती गांवों सहित उत्तर प्रदेश के गंगा तट पर बसे नगरीय क्षेत्रों को चेतावनी सूचना दी गई है।
हरिद्वार के भीमगोडा बैराज कार्यालय द्वारा दी गई सूचना के अनुसार शुक्रवार की शाम 5:00 बजे हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर 294 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान के बराबर है। ऐसे में प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों के निवासियों को सचेत रहने की अपील की गई है। गांव में मुनादी कराने के साथ मंदिरों एवं मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से नदी तट पर न जाने एवं सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पहाड़ों पर हो रही लगातार और भारी बारिश के कारण गंगा का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है। सभी बढ़ चौकिया को सतर्क रहने के साथ उत्तर प्रदेश के तटवर्ती नगरीय क्षेत्रों को भी गंगा के बढ़ते जल स्तर के बारे में सूचना दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
2 रुपये की यह एक चीज आपके दांत के कीड़ों को जड़ से कर देगी खत्म नहीं यकीन तो एक बार क्लिक करके देख लो`
बैंक के बाहर खड़ी रहती थीं दो महिलाएं उन्हें देखकर पति होते थे बहुत खुश जब खुला राज तो`
मकड़ी खुद अपने जाल में क्यों नहीं फंसती, सिर्फ कीड़े ही क्यों फंसते हैं? जाने राज इसका`
गांव से अचानक गायब हो रही थीं बकरियां और मुर्गियां जब राज खुला तो दंग रह गए लोग पैरों तले खिसक गई जमीन`
यूपी में तेजाब हमले के आरोपी को 30 साल की सजा, विधवा की बहादुरी की मिसाल