भाेपाल, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . आज (Saturday काे) क्रांंतिकारी समाज सुधारक राजा राममोहन राय की पुण्यतिथि है. इसके साथ ही आज ही के दिन विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक स्व. अशोक सिंघल की जयंती भी है. इस अवसर पर Chief Minister डाॅ माेहन यादव ने दाेनाें महान विभूतियाें काे स्मरण करते हुए विनम्र श्रद्धासुमन अर्पित किये हैं.
Chief Minister डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर समाज सुधारक राजा राममोहन राय काे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा
महान समाज सुधारक और ब्रह्म समाज के संस्थापक राजा राममोहन राय जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. आपके साहसिक प्रयासों ने समाज को नई चेतना दीं, कुरीतियों की बेड़ियां तोड़ीं और प्रगतिशील विचारों की नींव रखीं. सभ्य समाज के निर्माण हेतु आप सदैव अविस्मरणीय रहेंगे.
एक अन्य संदेश के माध्यम से उन्हाेंने अशोक सिंघल काे जयंती पर नमन करते हुए लिखा राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रखर स्वर, राष्ट्रधर्म के परम उपासक, विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रद्धेय अशोक सिंघल जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! राष्ट्रीय पुननिर्माण में अहर्निश समर्पित रहा आपका सम्पूर्ण व्यक्तित्व एवं कृतित्व अनंतकाल तक मां भारती की सेवा हेतु प्रेरणा देता रहेगा. हिन्दू संस्कृति की रक्षा के लिए आप सदैव याद किए जाएंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
घोर कलयुग: 80 करोड़ की संपत्ति के` मालिक की वृद्धाश्रम में हुई मौत देखने तक नहीं आए बेटा बेटी लोगों ने चंदा लेकर किया अंतिम संस्कार
स्वीडन के गांव का विवादास्पद नाम, ग्रामीणों की बढ़ी चिंता
बॉलीवुड में सच्चाई की खोज: 'द कश्मीर फाइल्स' और उसके प्रभाव
शाहरुख खान बने बिलियनेयर, हुरुन रिच लिस्ट में शीर्ष पर
टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2025: अंतिम दिन का उत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम