जम्मू, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जम्मू-कश्मीर मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा (एजीएम) शुक्रवार को आयोजित हुई, जिसमें वरिष्ठ खेल नेता और अधिकारी शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त एसएसपी रंजीत सिंह चिब ने की. Indian हैंडबॉल टीम के पूर्व Captain और दिग्गज खिलाड़ी चिब ने कहा, खेल केवल पदक जीतने का साधन नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, समर्पण और दृढ़ संकल्प की पहचान है. खेलों के माध्यम से हम स्वस्थ शरीर, मजबूत मस्तिष्क और एकजुट समाज का निर्माण कर सकते हैं.
महासचिव नीत कौर, जो हाल ही में ताइपेई में आयोजित 2025 वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स में Indian महिला हैंडबॉल टीम की Captain रही हैं, ने प्रतिभा को पहचानने और उसे संवारने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, सफलता उसी को मिलती है जो निडर, केंद्रित और दृढ़ संकल्पित होता है. हमारे प्रदेश में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उसे सही मार्गदर्शन की जरूरत है.
बैठक में आगामी जम्मू-कश्मीर मास्टर्स गेम्स के सफल आयोजन, जमीनी स्तर पर भागीदारी बढ़ाने, वरिष्ठ खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने और युवाओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराने पर विस्तृत चर्चा हुई. महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए यह तय किया गया कि दूसरा जम्मू-कश्मीर मास्टर्स गेम्स 5 से 9 नवम्बर तक जम्मू में आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन का उद्देश्य अनुभवी खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना और नई पीढ़ी को प्रेरित करना है.
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
मुंबई यूथ कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष नियुक्त हुईं जीनत शबरीन
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भूटान के पीएम सेरिन तोबके से की मुलाकात, जलविद्युत और व्यापार पर हुई चर्चा
4 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Google Chrome और Firefox यूजर्स के लिए सुरक्षा चेतावनी: तुरंत अपडेट करें
पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले TRF पर बड़ा एक्शन, श्रीनगर में उसके आका सज्जाद गुल की 2 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क