अगली ख़बर
Newszop

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को ममता बनर्जी ने किया नमन

Send Push

कोलकाता, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . West Bengal की Chief Minister ममता बनर्जी ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए ममता बनर्जी ने महात्मा गांधी को देश का महान नेता बताते हुए लिखा कि उनके नाम इतिहास के पन्नों पर स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेंगे. उन्होंने कहा कि गांधीजी का अहिंसा का संदेश, शांति का संदेश, एकता और सद्भाव का संदेश सदैव स्मरणीय रहेगा. ममता ने गांधीजी की प्रसिद्ध प्रार्थना पंक्ति ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान का उल्लेख करते हुए कहा कि आज के समय में इसे विशेष रूप से याद किया जाना चाहिए.

इसके साथ ही Chief Minister ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर भी उन्हें सादर नमन किया. उन्होंने लिखा, “देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें मेरा सश्रद्ध प्रणाम.”

उल्लेखनीय है कि 02 अक्टूबर को देशभर में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जाती है.

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें