-सांसद अनुराग शर्मा ने व्यक्त की संवेदनाएं
झांसी, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के झांसी में बुधवार को सुबह तड़के महानगर के प्रेम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आजाद पुरा में नहर के पास साहू परिवार के तीन मंजिला भवन के बाहर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. इस घटनाक्रम से परिवार में कोहराम मचा है.
घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में सांसद अनुराग शर्मा ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
थाना क्षेत्र में आजादपुरा में नहर किनारे प्रवीण साहू (27) का तीन मंजिला मकान है. मकान की पाइप लाइन चोक होने के कारण उसको साफ करने के लिए सरिया डाला गया था. इस दौरान छज्जे के ऊपर से सरिया निकल कर सामने से निकल रहे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और सरिये में तेज करंट दौड़ गया, जिससे प्रवीण भी उसकी चपेट में आ गया. प्रवीण को करंट लगता देख उसकी मां रंजना साहू उम्र 50 और दादी उम्र लगभग 75 साल उसे बचाने के लिए दौड़ी और वह भी करंट की चपेट में आ गई.
करंट लगने से तीनों गंभीर रूप से झुलस गए. तीनों को करंट की चपेट में झुलसा देख वहां चीख पुकार मच गई. आनन फानन में तीनों को किसी प्रकार मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है.
एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पूरा पुलिस प्रशासन परिवार के साथ है और मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है.
सांसद ने शोक जताया
इस संबंध में झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों की करंट लगने से हुई दुखद मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदयविदारक बताया. उन्होंने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि इस असहनीय क्षति पर मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और परिवारजनों को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति दें.
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
शेन वार्न और अनिल कुंबले को भी पीछे छोड़ गए राशिद! वनडे क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले बने पहले अफगानी गेंदबाज
मुख्य न्यायाधीश के साथ दुर्व्यवहार : कर्नाटक पुलिस ने आरोपी वकील के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
छत्तीसगढ़ के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की
कांग्रेस ने ईसीआई को लिखा पत्र, 'वोटर लिस्ट से हटाए गए नामों का विवरण दे आयोग'
AUS vs IND 2025: मुझे तो हर टीम में शामिल होने की उम्मीद है, लेकिन यह सेलेक्टर्स पर निर्भर है: वरुण चक्रवर्ती