नई दिल्ली, 18 मई . उत्तरी-पश्चिमी जिले के महेन्द्रा पार्क थाना पुलिस व एनएस मंडी पुलिस चौकी ने वाहन चोरी और मोबाइल फोन चोरी में लिप्त दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने गश्त के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा और उनके कब्जे से दो चोरी की स्कूटी व दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
उत्तरी-पश्चिमी जिले के डीसीपी भीष्म सिंह ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान राहुल और जाहिद अली उर्फ अली के रूप में हुई है. दोनों जहांगीरपुरी के रहने वाले है. डीसीपी के अनुसार दोनों शातिर और सक्रिय अपराधी हैं और पहले 28 और 4 मामलों में शामिल रह चुके हैं. राहुल थाना महेन्द्रा पार्क का घोषित बदमाश है.
डीसीपी के मुताबिक शनिवार रात हेड कांस्टेबल सुनील, हेड कांस्टेबल दयाराम और कांस्टेबल दशरथ इलाके में गश्त कर रहे थे. इस दौरान दो युवक एक स्कूटी पर संदिग्ध हालत में घूमते नजर आए. जब पुलिस ने उन्हें रोका और स्कूटी के दस्तावेज दिखाने को कहा तो वे कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए. जांच में स्कूटी थाना आदर्श नगर क्षेत्र से चोरी की पाई गई.
उनकी तलाशी में दो मोबाइल फोन बरामद हुए, जो थाना महेन्द्रा पार्क क्षेत्र से चोरी किए गए थे. पूछताछ में आरोपियों की निशानदेही पर एक और चोरी की स्कूटी बरामद की गई. फिलहाल पुलिस दाेनाें आरोपितों से पूछताछ कर रही है.
—————
/ कुमार अश्वनी
You may also like
उत्तर प्रदेश के मेरठ में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चार घायल
'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर सरकार गंभीर : पृथ्वीराज चव्हाण
भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर पोस्ट करने वाले प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद गिरफ़्तार, क्या है पूरा मामला?
'भूत बंगला' की शूटिंग खत्म, वामिका गब्बी संग कैमरे में कैद हुए अक्षय कुमार
19 मई से इन 3 राशियों को मिलेगी संकट मोचन असीम कृपा ,व्यापार, धन और यश में होगी वृध्दि