बलरामपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. यह घटना घरेलू विवादों की गंभीरता और परिवार में हिंसा के खतरों को उजागर करती है.
मामला 22 अक्टूबर की रात का है, जब आरोपित राकेश राम और उनके पिता पतेश्वर राम के बीच घरेलू बात को लेकर झगड़ा हुआ. गुस्से में आरोपित ने हाथ, मुक्का और घर में रखे डंडे से अपने पिता पर हमला किया. इस दौरान घर में मौजूद अन्य सदस्य, खासकर आरोपित की मां झालों बाई, को भी चोटें आईं. घटना के बाद झालों बाई डर के कारण मृतक पतेश्वर राम का ईलाज नहीं करवा सकीं. 23 से 24 अक्टूबर की दरमियानी रात में पतेश्वर राम की अंदरूनी चोटों के कारण मृत्यु हो गई. घटना की सूचना मिलते ही कुसमी पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और आरोपित की तलाश शुरू की.
आज Saturday को पुलिस ने आरोपित राकेश राम को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की. आरोपित ने हत्या की घटना स्वीकार की. इसके बाद पुलिस ने आरोपित को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा.
उल्लेखनीय है कि, यह घटना घरेलू विवादों में हिंसा के खतरों को उजागर करती है. पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने आरोपित को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया और न्याय प्रक्रिया में महत्वपूर्ण कदम उठाया. यह मामला समाज को चेतावनी देता है कि घरेलू हिंसा और हिंसक व्यवहार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like

कंबोडिया और थाईलैंड में वर्षों से चल रहा सैन्य गतिरोध खत्म, ट्रंप की मौजूदगी में हुआ शांति समझौता

न्यूजीलैंड के खिलाफ सोफी एक्लेस्टोन ने फेंकी सिर्फ चार गेंदें, जानिए क्या थी वजह?

केवल एक वीक सुबह खाली पेट काली मिर्च के सेवन से` बिल्कुल जड़ से खत्म हो जाते हैं ये 3 रोग!!..

खंडवा में अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट का शुभारंभ

अब बहू की घर में नहीं चलेगी मनमर्जी हाईकोर्ट ने सास-ससुर` को दिया ये बड़ा अधिकार




