नई दिल्ली, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय रेलवे गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाने जा रहा है। रेलवे की इस पहल का उद्देश्य युवा पीढ़ी को सिख गुरु की शिक्षाओं और बलिदान से अवगत कराना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में यह पहल की जा रही है।
रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने शुक्रवार को यहां रेल भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि भारतीय रेल इस ऐतिहासिक घटना के स्मरणोत्सव के लिए विभिन्न सिख संस्थाओं के नेताओं द्वारा दिए गए बहुमूल्य सुझावों का स्वागत करता है। यह पहल सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर की विरासत का सम्मान करने के लिए भारतीय रेल और सिख समुदाय के बीच एक ऐतिहासिक सहयोग का प्रतीक है, जिनका धार्मिक स्वतंत्रता के लिए सर्वोच्च बलिदान पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।
रवनीत सिंह ने बताया कि यह पहली बार था जब रेल भवन में आगामी शताब्दी स्मरणोत्सव के लिए सभी प्रमुख सिख संगठनों की आवश्यकताओं और सुझावों पर चर्चा करने के लिए एक समर्पित बैठक आयोजित की गई थी।
बैठक में देशभर के रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों पर गुरु तेग बहादुर के श्लोकों का प्रदर्शन, शताब्दी अवसर पर विशेष स्मृति ट्रेनों का संचालन, हरियाणा, पटना और हजूर साहिब के स्टेशनों पर पंजाबी भाषा में साइनबोर्ड लगाना, सचखंड एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में स्वच्छता और यात्रियों की सुविधाओं में सुधार, ट्रेनों में लंगर सेवा की व्यवस्था और सिख तीर्थ स्थलों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी पर चर्चा हुई।
इसके साथ ही दिल्ली रेलवे स्टेशन का नामकरण गुरु तेग बहादुर रेलवे स्टेशन करने, तख्त श्री पटना साहिब के लिए दैनिक ट्रेन सेवा में पैंट्री कार और आधुनिक ढांचा विकसित करने, वंदे भारत एक्सप्रेस के माध्यम से पटना साहिब तक बेहतर पहुंच, पांच तख्तों को जोड़ने वाली विशेष ट्रेन तीन महीने तक चलाने तथा करनाल और कुरुक्षेत्र जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव बढ़ाने के सुझाव भी दिए गए।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने सभी प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि भारतीय रेलवे सभी सुझावों पर गंभीरता से विचार करेगा और शताब्दी समारोह की सफलता सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाएगा।
बैठक में दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के महासचिव गुरचरण ग्रेवाल, तख्त श्री पटना साहिब के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष जगदीश सिंह झिंडा, हजूर साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रशासक डॉ. विजय सतबीर सिंह, पूर्व सांसद तरलोचन सिंह, राज्यसभा सांसद और विश्व पंजाबी संगठन के अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह साहनी सहित कई प्रमुख सिख नेता उपस्थित थे।
बैठक में भाग लेने वाले वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों में सदस्य (बुनियादी ढांचा) नवीन गुलाटी, सदस्य (संचालन एवं व्यवसाय विकास) हितेन्द्र मल्होत्रा, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा, आईआरसीटीसी के सीएमडी संजय कुमार जैन और रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक (पीजी) धनंजय सिंह शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
You may also like
मोहन भागवत का 'हिंदू राष्ट्र' वाला बयान कोई नई बात नहीं: अधीर रंजन चौधरी
वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन हादसे की जांच कमेटी गठित, दो हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल, मंगेतर को भेज दी अश्लील वीडियो... देवरिया में हैरान करने वाला कांड, छात्रा ने ले ली
VIDEO: गणेश चतुर्थी पर सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ की आरती, ऊपरवाले से माफी मांगने लगे धर्म के ठेकेदार
Bihar: कैमूर में कोर्ट का फैसला नहीं मानते अधिकारी! अंचल अधिकारी और BDO की मनमानी से एक परिवार प्रताड़ित