एसडीआरएफ की टीमें प्रदीप की खोजबीन में लगी
हिसार, 28 अप्रैल . जिले के गांव कनोह निवासी युवा प्रदीप गंगा नदी
में बह गया. प्रदीप अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने गया था. प्रदीप के डूबने से जुड़ा
एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो गो घाट का बताया जा रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लगभग 34 वर्षीय प्रदीप नदी में
दोस्त के साथ उतरा हुआ है. घाट के किनारे एक दोस्त वीडियो बना रहा है. इसी दौरान प्रदीप
नदी को पार करने की बात कहकर घाट के दूसरी तरफ जाने के लिए तैरने लग जाता है. मगर वह
नदी के तेज बहाव को पार नहीं कर पाता और दूसरे किनारे पहुंचने से पहले ही बह जाता है.
प्रदीप बहते समय चिल्लाता भी है मगर वह बहता चला जाता है. इसके बाद दोस्त उसकी मदद
के लिए भागते हैं. इसके बाद एसडीआरएफ की टीमें प्रदीप की खोजबीन के लिए नदी में उतरती
है. प्रदीप का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.
बताया जा रहा है कि कनोह निवासी प्रदीप हांसी के एचडीएफसी बैंक में कार्यरत
था. उसके पिता सतबीर ढाका सेवानिवृत स्कूल शिक्षक हैं. बड़े भाई मनदीप ढाका रेलवे में
कार्यरत हैं. बताया जा रहा है कि प्रदीप अपने तीन—चार दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने गया था. एसडीआरएफ
निरीक्षक कवींद्र सजवान का कहना है कि प्रदीप की तलाश जारी है. प्रदीप के डूबने की
सूचना मिलने पर गांव के कुछ दोस्त और उसके भाई मनदीप ऋषिकेश पहुंच गए हैं. करीब 10
साल पहले प्रदीप ने फतेहाबाद के गांव गोरखपुर की एक युवती से प्रेम विवाह किया था.
उनकी कोई संतान नहीं है.
परिवार के लोग प्रदीप की तलाश में लगे लोगों से लगातार संपर्क में हैं. दोस्तों
के अनुसार गंगा में प्रदीप यह कहकर निकला था कि वह नदी पार करके आएगा. वह आत्मविश्वास
से गंगा में तैरता हुआ आगे बढ़ता रहा लेकिन उसे क्या पता था कि गंगा पार करना तो दूर,
वह महज तीन से चार मीटर की दूरी के बाद ही गंगा में बहने लगेगा. परिजनों व दोस्तों
का कहना है कि प्रदीप कुशल तैराक था, लेकिन वह गंगा को सामान्य नदी समझने की भूल कर
गया. वह तैरता हुआ कुछ दूरी आगे तक गया. इसका दोस्त वीडियो भी बना रहे थे, लेकिन अचानक
उसका तैरना बंद हो गया और यह गंगा के तेज बहाव में बहकर नजरों से ओझल हो गया.
/ राजेश्वर
You may also like
130 देशों से आएंगे दिग्गज, पीएम मोदी भी होंगे शामिल, WAVES समिट का काउंटडाउन शुरू
पहलगाम हमलाः अब तक 1,000 से अधिक भारतीय लौटे, 800 से ज्यादा पाकिस्तानी वापस गए
पोप के अंतिम संस्कार में ट्रंप के अनुचित व्यवहार की व्यापक आलोचना हुई, अमेरिकियों ने ट्रंप को मूर्ख कहा
जागरण के लिए गया था परिवार, पीछे से बेटा… अचानक वापस आए पिता ने जैसे खोला दरवाजा, नजारा देख उड़े होश ⤙
VIDEO: खैबर पख्तूनख्वा में भीषण विस्फोट में 7 की मौत, पाकिस्तानी सेना ने तीन दिन में 71 आतंकियों को किया ढेर