– वायरोलॉजी लैब पुणे से रिपोर्ट आने के बाद ही इन्फेक्शन की हो सकेगी पुष्टि
भोपाल, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के छिंदवाड़ा जिले के परासिया विकासखंड में बीते 15 दिन में किडनी फेल होने से तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि नौ बच्चों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की टीम को जांच के लिए बुलाया है. वहीं, जिला प्रशासन छिंदवाड़ा द्वारा बच्चों में किडनी फेलियर की शिकायतों पर पूरी नजर रखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ए.एन.एम. और आशा कार्यकर्ता के माध्यम से घर-घर जाकर बुखार का सर्वे कराया जा रहा है, जिससे दो दिन से अधिक बुखार की स्थिति में बच्चों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जा सके और इस तरह ही घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और Superintendent of Police अजय पाण्डेय ने बुधवार को परासिया क्षेत्र का दौरा किया और मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों की बैठक लेकर इसकी समीक्षा की जा रही है.
कलेक्टर ने बताया कि परासिया क्षेत्र में केवल तीन ऐसे प्रकरण सामने आए थे, जिनमें एक परासिया लोकल, एक बाघबर्दिया गांव और एक सेठिया गांव का मामला था. दिल्ली और भोपाल की टीमों ने आकर भी क्षेत्र का भ्रमण कर सैंपल लिए हैं. जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा भी प्रभावित बच्चों के सैंपल लेकर वायरोलॉजी लैब पुणे भेजे गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही किसी तरह के वायरल इन्फेक्शन की पुष्टि हो सकेगी.
उन्होंने बताया कि किडनी फेलियर के कई कारण हो सकते हैं. उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि परासिया क्षेत्र में किसी तरह के वायरल इन्फेक्शन या महामारी के फैलने की अपुष्ट खबरों से घबराएं नहीं.
पीड़ित बच्चों के परिजन ने बताया कि बच्चों को शुरुआत में हल्का बुखार और जुकाम की शिकायत हुई. निजी अस्पतालों में सामान्य इलाज के दौरान अचानक पेशाब की मात्रा कम होने और किडनी इन्फेक्शन की समस्या सामने आई. हालत बिगड़ने पर बच्चों को नागपुर रेफर किया गया, जहां 5 साल 8 महीने के अदनान खान, 4 साल के हितांश सोनी और 2 साल की श्रेया यादव की मौत हो गई. अदनान ने 11 सितंबर, हितांश सोनी ने 14 सितंबर को नागपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा. वहीं, श्रेया की मौत 16 सितंबर को हुई. इसके बाद भोपाल से स्वास्थ्य विभाग की दो सदस्यीय टीम भी परासिया पहुंची और तीन दिन तक इलाके में रहकर जांच की.
परासिया के चिकित्सक डॉ. प्रवीण सोनी ने कहा कि बारिश का मौसम जाने वाला है जबकि सर्दी की शुरुआत हो रही है. ये समय संक्रमण के लिए संवेदनशील होता है. इस दौरान बच्चों में वायरल बुखार और जुकाम आम है, लेकिन अचानक किडनी इन्फेक्शन होना गंभीर मामला है. उन्होंने बताया कि सैंपल लैब भेजे गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण का पता चलेगा. वहीं, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अंकित सहलाम ने कहा कि 5 साल तक के बच्चों की स्क्रीनिंग की गई है और सर्वे टीम घर-घर जाकर सैंपल ले रही है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
आज तक कोई नहीं सुलझा पाया हाबूर का रहस्य, ये पत्थर दूध को बना देता है दही
उपग्रह डेटा, पुरातात्विक साक्ष्य व मंदिर भूगोल से प्राचीन पर्यावरणीय दूरदर्शिता उजागर
दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा वर्जित
10 मिनट में कर दी 6 हत्याएं! कहानी उस शख्स की, जिसने भाभी के प्यार में कुल्हाड़ी से काट डाला पूरा परिवार
जितनी उम्र उतने ही लो इस` देसी चीज के दाने फिर देखिए कैसे जड़ से खत्म हो जाते हैं 18 बड़ी बीमारियाँ