झज्जर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . बहादुरगढ़ के पास गांव रोहद में एक युवक की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई. यह युवक गांव रोहद का ही निवासी था. मृतक की आयु करीब 24 साल थी. पुलिस ने इसी गांव के निवासी तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मृतक युवक की पहचान गांव रोहद के निवासी दीपक के रूप में हुई है.
दीपक के पिता रघुबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि Saturday की सुबह उनके ही गांव का निवासी सोनू उनके घर आया और दीपक को बुलाकर अपने साथ ले गया. उस समय उनके मन में किसी तरह की शंका नहीं थी. उन्हें दिनभर भी किसी प्रकार की चिंता नहीं हुई.
परिवार के सभी लोग दिन भर सामान्य तरीके से अपने कामकाज में लग रहे. रघुवीर ने बताया कि सायंकाल लगभग साढ़े सात बजे उनके पास सोनू का फोन आया और उसने बताया कि दीपक को चोट लग गई है और वह उसको रोहतक पीजीआई लेकर आया है. सोनू से यह जानकारी मिलने पर परिवार के लोग पीजीआई रोहतक पहुंचे तो डॉक्टरों ने जांच करके दीपक को मृत घोषित कर दिया.
रघुबीर ने अपने बेटे दीपक की हत्या का आरोप सोनू और उसके साथियों पर लगाया है. उन्होंने कहा कि दीपक, सोनू, चिराग और प्रवीन सभी सोनू की कार में सवार थे.
इसी दौरान किसी बात को लेकर आपस में उनकी कहासुनी हो गई. जिसपर सोनू ने अपने साथियों के साथ मिलकर दीपक की चाकू मारकर हत्या कर दी. दीपक की गर्दन पर चाकू से हमले के गहरे घाव मिले हैं और उसकी मौत चाकू के हमले से ही हुई है.
Saturday की रात को पीजीआई रोहतक के माध्यम से और मृतक दीपक के परिजनों के माध्यम से वारदात की सूचना मिलते ही बहादुरगढ़ के आसोदा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. तुरंत दीपक के शव को कब्जे में ले लिया और मामले की तह तक जाने के लिए परिवार जनों से जरूरी जानकारी जुटानी शुरू कर दी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआई रोहतक के शव गृह में रखवाया गया. पुलिस ने रघुबीर की शिकायत पर सोनू, चिराग और प्रवीन तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. रघुवीर ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे दीपक को हमलावर खुद ही पीजीआई रोहतक लेकर गए थे. वारदात के बाद से तीनों फरार हैं. उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. दीपक चार बहन भाईयों में तीसरा था. वह केवल नौवीं कक्षा तक पढ़ा था और आजकल घर में ही रहता था.
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
You may also like

बिहार में अगले पांच वर्षों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सलेक्शन हो चुका है : केसी त्यागी

लगातार एकˈ महीने तक छोड़ते है शराब तो शरीर पर होता हे ये असर एक्सपर्ट ने किया खुलासा﹒

धमतरी : तीन सौ से अधिक परीक्षाथिर्थाें ने दी ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक की भर्ती परीक्षा

अंबिकापुर: सरगुजा में मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का सफल समापन, किसानों को मिली नई दिशा

बारिश के बाद धमतरी में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत ने पकड़ी रफ़्तार




