कोलकाता, 03 नवंबर (Udaipur Kiran) . West Bengal के पूर्व वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक पर sunday रात सॉल्ट लेक स्थित उनके आवास के बाहर एक अज्ञात युवक ने हमला कर दिया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित को पकड़ लिया है.
पुलिस के अनुसार, मल्लिक को चेहरे पर प्रहार किया गया जिससे वे सड़क पर गिर पड़े. घटना के समय वे हाबरा से लौटकर अपने घर में स्थित कार्यालय में प्रवेश कर रहे थे. हमले के बाद मल्लिक जोर से मदद के लिये चिल्लाने लगे, जिसके बाद कार्यालय में मौजूद तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता दौड़ कर पहुंचे और किसी तरह हमलावर को रोकने की कोशिश की.
तृणमूल कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, युवक इतनी आक्रामकता से हमला कर रहा था कि तीन या चार कार्यकर्ता भी उसे शुरुआती तौर पर रोक नहीं पाए. बाद में अधिक कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर मल्लिक को बचाया जा सका. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया.
मल्लिक के चेहरे पर हल्की चोटें आई हैं, हालांकि उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी. घटना के बाद उन्होंने पुलिस से आरोपित के बारे में जानकारी ली.
सूत्रों के मुताबिक, आरोपित को मल्लिक पहचानते भी नहीं हैं. घर के सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि युवक sunday दोपहर तीन बजे से घर के बाहर ही मौजूद था. कुछ समय के लिए वह गायब हुआ और फिर लौटकर जैसे ही मलिक पहुंचे, उन पर हमला कर दिया. हमले की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है.
उल्लेखनीय है कि मल्लिक राशन वितरण घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा वर्ष 2023 में गिरफ्तार हुए थे. 14 महीने जेल में रहने के बाद इस वर्ष जनवरी पंद्रह को उन्हें जमानत मिली थी. उस दौरान भी वे Chief Minister ममता बनर्जी की कैबिनेट का हिस्सा बने रहे थे, लेकिन बाद में उन्हें मंत्रिपद से हटा दिया गया. पुलिस इस हमले के पीछे की मंशा को लेकर जांच में जुटी हुई है.
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like

'मिराई' OTT रिलीज: अब हिंदी में घर बैठे देखिए तेजा सज्जा की सुपरहिट सुपरहीरो फिल्म, जानिए कब से और कहां

550 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलते ही 11 रुपये के इस पेनी स्टॉक ने पकड़ी तेज़ी, कंपनी में कई बड़ें बैंकों की है हिस्सेदारी

PAK vs SA ODI: साउथ अफ्रीका को लगा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए Dewald Brevis

पीएसयू बैंक SBI का दूसरी तिमाही में प्रदर्शन अनुमान से बेहतर, मुनाफे में 10% की तेजी, बायर्स एक्टिव, भाव बढ़ा

बिहार चुनाव : सीएम योगी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, 'बुलडोजर बाबा-हिंदू हृदय सम्राट जिंदाबाद' के नारे से गूंजा दरभंगा




