फिरोजाबाद, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . थाना टूंडला के स्टेशन रोड स्थित सरस्वती नगर में Saturday को एक टेंट गोदाम में आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है लेकिन कोई जनहानि नहीं है.
थाना टूंडला क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित सरस्वती नगर में केनरा बैंक के पीछे एक टेंट हाउस का गोदाम है. Saturday सुबह अचानक टैंट गोदाम से लोगों ने आग की लपटें उठती देखी तो वह हैरान रह गए. शोर होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. टूंडला थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया. गोदाम में रखे कपड़े, सजावटी सामान और अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई, जिससे भारी आर्थिक नुकसान का अनुमान है. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.
टेंट हाउस संचालक उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि गोदाम में शादी और अन्य आयोजनों के लिए रखा कीमती सामान आग की भेंट चढ़ गया. उन्होंने प्रशासन से इस मामले की उचित जांच की मांग की है. पुलिस ने घटना के सम्बंध में आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच जारी है.
सीएफओ सत्येंद्र पांडे का कहना है कि सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी, जिन्होंने आग पर काबू पा लिया है. आग लगने के कारणों और नुकसान की जांच की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
गौतम बुद्ध नगर में हरदाेई के विनाेद ने फांसी लगा की आत्महत्या
मेट्रो रेल परियोजना से मैनचेस्टर ऑफ़ ईस्ट की अर्थव्यवस्था को मिली संजीवनी : सुशील कुमार
आरएसएस के पूर्व विभाग संघचालक प्रो. बिशन किशोर नहीं रहे,विज्ञान भारती के संस्थापक रहे
शकरकंद खाने से पहले जानें इसकी तासीर और सेहत पर असर
बाइक चोरी के मामले में आरोपित गिरफ्तार