रांची, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . श्याम मित्र मंडल की ओर से हरमू रोड स्थित श्याम मंदिर में Saturday को 173वां श्याम भंडारा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने खाटू नरेश का प्रसाद पाया.
मौके पर मंडल अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, उपाध्यक्ष अशोक लड़ियां, निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश सरावगी, विश्वनाथ नारसरिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से श्याम भोग से संबंंधित भजन का गायन किया.
इस दौरान मंदिर परिसर भक्तों से भर गया और हरमू रोड में जयकारों की गूंज के बीच भंडारे का प्रसाद वितरण हुआ.
प्रसाद के रूप में वेजिटेबल पुलाव, आलू-चना दाल, कद्दू, लौकी, मिक्स सब्जी, केसरिया जलेबी और विशेष खीर-चूरमा परोसा गया. सैकडों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.
मौके पर मंडल अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, उपाध्यक्ष अशोक लड़ियां सहित अन्य लोग मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
बोलेरो और ट्रक की टक्कर में पांच लाेगों को मौत, पांच घायल
देवासः भूमि अधिग्रहण के विरोध में 17 दिन से अनशन कर रहे किसानों के बीच पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह
बवासीर का सिर्फ 7 दिन में जड़` से सफाया कर देगा रीठा, ऐसे ही इसके 55 अद्भुत फायदे जान चौंक जाएंगे आप!!.
सड़क पर तड़प रही थी लड़की ड्राइवर` ने टैक्सी बेचकर कराया इलाज बदले में लड़की ने उसके साथ जो किया वो आपको भी कर देगा हैरान
प्रेगनेंट पत्नी को 50 फीट ऊंची पहाड़ी` से धक्का देकर समझा काम खत्म लेकिन जो हुआ उसके बाद पति की भी उड़ गई होश