जयपुर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जयपुर के सीतापुरा स्थित, ज़ी स्टूडियोज़ में चल रहे खेलो क्रिएटर्स लीग (केसीएल) का ग्रैंड फाइनल शानदार अंदाज में संपन्न हुआ, जहाँ शेखावाटी स्ट्राइकर्स ने पिंक सिटी पलटन को 29 रनों से हराकर पहला संस्करण चैंपियन बना. विनय राजपूत के 38 गेंदों पर 11 छक्कों की मदद से बनाए गए 68 रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत स्ट्राइकर्स ने 3 विकेट पर 184 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया और जोश से भरे दर्शकों के सामने खिताब अपने नाम किया. लीग अपने पहले सीजन में 8 ओवरों का एक रोमांचक प्रारूप शामिल था जिसमें एक ‘जैकपॉट ओवर’ भी शामिल था जो कुछ ही सेकंड में खेल का रुख बदल सकता था. इस लीग में उत्तर भारत के शीर्ष क्रिएटर्स और मशहूर हस्तियों ने भाग लिया, जिनमें राहुल चौधरी, विकल्प मेहता, कुलदीप सिंघानिया, छोटू सिंह, जूनियर पांड्या, ऋषभ धोनी और जूनियर कोहली शामिल थे, जिन्होंने मनोरंजन और प्रतिस्पर्धा को एक मंच प्रदान किया.
लीग में एक विशेष मैच अभी नहीं! पहले सपने साकार हो, फिर शादी का विचार हो अभियान को बढ़ावा देने के साथ आईपीएस अधिकारी, पंकज चौधरी और जिला जज पवन जीनवाल के नेतृत्व में जज लायंस और एडमिन वॉरियर्स के बीच खेला गया. इस मैच ने बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता पर प्रकाश डाला, जिसमें एडमिन वॉरियर्स विजयी रहे.
सीजन की सफलता पर, अटलांचर स्पोर्ट्स के संस्थापक, शुभम चौधरी ने कहा, खेलो क्रिएटर्स लीग केवल क्रिकेट के बारे में नहीं है – यह समावेश, रचनात्मकता और बदलाव के संदेश के बारे में है. अटलांचर स्पोर्ट्स के वाईस प्रेजिडेंट, जशन प्रीत कौर ने कहा, मिक्स-जेंडर प्रारूप और जैकपॉट ने हर खेल को अप्रत्याशित और ऊर्जा से भरपूर बना दिया. केसीएल के सीईओ, राहुल चौधरी ने कहा, केसीएल खेल, मनोरंजन और सामाजिक जागरूकता का एक नए युग का उत्सव है – और यह तो बस शुरुआत है. केसीएल 2025 ने क्रिएटर-नेतृत्व वाले खेल मनोरंजन को फिर से परिभाषित किया और अगले सीजन को और भी बड़े बनाने के लिए मंच तैयार किया.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
मेरठ में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़, एक बदमाश ढेर
मप्रः मुख्यमंत्री आज एमएसएमई इकाइयों को अंतरित करेंगे 200 करोड़ की अनुदान राशि
पहले एशेज टेस्ट में खेलने की संभावना कम: पैट कमिंस
तमिलनाडु: वालपराई में हाथी ने महिला और उसकी पोती को कुचला
JEE Main 2026 Registration – पात्रता, परीक्षा तिथियां और शुल्क जानकारी jeemain.nta.nic.in पर