मैहर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत Saturday सुबह Madhya Pradesh के दो दिवसीय पर मैहर पहुंचे हैं. वे यहां प्रसिद्ध मां शारदा मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे. मैहर का ये मंदिर शक्ति पीठ के रूप में जाना जाता है और लोगों के लिए आस्था का बड़ा केंद्र है. दर्शन के बाद सरसंघचालक सतना जिले के उतेली इलाके में आयोजित प्रांत स्तरीय विस्तारक वर्ग को संबोधित करेंगे. इस वर्ग में प्रदेश भर से संघप्रचारक शामिल होंगे और संगठन की आगे की योजनाओं पर चर्चा करेंगे.
सरसंघचालक डॉ भागवत Saturday सुबह करीब साढ़े सात बजे ट्रेन से मैहर रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां से उन्हें सुरक्षा घेरे में कार से संघ कार्यालय, बॉस कॉलोनी ले जाया गया. यहां कुछ समय विश्राम के बाद सरसंघचालक मां शारदा देवी मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचेंगे. मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन ने मंदिर प्रांगण को आम दर्शनार्थियों से खाली करा दिया है और सीढ़ी मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं को नियंत्रित संख्या में प्रवेश दिया जा रहा है. दर्शन के उपरांत सरसंघचालक का काफिला राम पथ गमन मार्ग से सतना के लिए रवाना होगा.
संघसंघचालक के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मैहर कलेक्टर रानी बाटड ने सुरक्षा कारणों से Saturday सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक पूरे मैहर तहसील क्षेत्र को नो-फ्लाई जोन घोषित किया है. इस अवधि में ड्रोन, पैराग्लाइडर और हॉट एयर बैलून जैसी उड़ान गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. आदेश का उल्लंघन करने वालों पर Indian न्याय संहिता 2023 की धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सरसंघचालक डॉ भागवत मैहर में मां शारदा मंदिर में दर्शन के उपरांत सतना जिले में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे उतेली इलाके में आयोजित प्रांत स्तरीय विस्तारक वर्ग में प्रदेश भर से आए स्वयंसेवकों और प्रचारकों को संबोधित करेंगे. वहीं, दूसरे दिन 5 अक्टूबर को वे सतना के सिंधी कैंप में स्थित बाबा मेहरशाह दरबार साहिब का लोकार्पण करेंगे. यह दरबार साहिब सिख समुदाय का महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है.
इसके बाद सरसंघचालक का सतना के बीटीआई ग्राउंड में संबोधन होगा जिसमें स्वयंसेवक और आम लोग मौजूद रहेंगे. सुरक्षा के लिए दोनों जगह पुलिस बल तैनात किया गया है. सतना कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस. ने बताया कि सभी कार्यक्रमों पर निगरानी रखी जा रही है और ट्रैफिक व पार्किंग का भी पूरा ध्यान रखा गया है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
बिहार विधानसभा चुनाव : बेलदौर सीट पर जदयू की बादशाहत बरकरार या इंडिया गठबंधन करेगा कमाल?
यूपी: बीएचयू में एम.ए. योग पाठ्यक्रम की शुरुआत, वैदिक दर्शन विभाग करेगा संचालित
विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए तानाशाही रवैया अपना रही सरकार: भूपेश बघेल
रोहित शर्मा की बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में तीन शानदार पारियाँ
पुरुषों के लिए अमृत हैं ये 4` चीजें, नस-नस में भर देगी ताकत!