चंपावत, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . चम्पावत में Uttarakhand राज्य स्थापना दिवस की 25वीं रजत जयंती के अवसर पर एक ‘वृद्धजन देखभाल कार्यक्रम’ आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग चम्पावत द्वारा जिला चिकित्सालय के सभागार में संपन्न हुआ.
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक गौरव पांडे ने किया. उन्होंने वृद्धावस्था से जुड़ी सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं और स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृद्धजनों के लिए उपलब्ध निःशुल्क सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी.
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) डॉ. इंद्रजीत पांडे और जिला चिकित्सालय चम्पावत के निश्चेतक डॉ. वेंकटेश्वर द्विवेदी ने भी संबोधित किया. उन्होंने वृद्धजनों को नियमित स्वास्थ्य जांच, संतुलित आहार और योगाभ्यास के माध्यम से स्वस्थ रहने की सलाह दी.कार्यक्रम में उपस्थित एएनएम वंदना नपचियाल, सुनीता डसिला और नीतू जोशी ने वृद्धजनों का ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की जांच की.
कार्यक्रम के समापन पर डॉ. इंद्रजीत पांडे और डॉ. वेंकटेश्वर द्विवेदी ने वृद्धजनों को वुडन वॉकिंग स्टिक भेंट कर सम्मानित किया. इसके अतिरिक्त, उन्होंने अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और उन्हें फल वितरित किए.
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
You may also like

Goregaon Mulund Link Road: मलाड से ऐरोली का सफर होगा आसान! गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड पर ट्विन टनल के काम में तेजी

Tulsi Vivah 2025: तुलसी विवाह इस शुभ योग में कराएं, मिलेगा कन्यादान के समान पुण्य, नोट कर लें सही समय

Nexon के दम पर Tata ने अक्टूबर में बेची इतनी हजार कारें, EV सेगमेंट में भी रहा जलवा

बायर्न म्यूनिख का शानदार प्रदर्शन जारी, लीवरकुसेन को 3-0 से हराया

भारतीय महिला टीम का जादू... दोगुने दाम में बिके टिकट, फिर भी फैंस के बीच मारामारी, फाइनल मैच का गजब हाइप




