राजगढ़,27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में ग्राम रोजगार सहायक Monday को जिला पंचायत कार्यालय में एकत्रित हुए, जिन्होंने अपनी लंबित मांगों के निराकरण के लिए एक ज्ञापन सौंपा, साथ ही अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरु की.
ज्ञापन में उल्लेखित है कि तीन माह से लंबित वेतन का तत्काल भुगतान, सचिव विहीन पंचायतों में ग्राम रोजगार सहायक को प्रभार देना, जनपद पंचायत में अटैच जीआरएस को पंचायतों में भेजना और अन्य विभागों का अतिरिक्त कार्य नही दिया जाना शामिल है. इससे पूर्व ग्राम रोजगार सहायकों ने 8 अक्टूबर को भी मांगों के निराकरण के लिए जिला पंचायत सीईओ को एक ज्ञापन दिया था.
संगठन के सदस्यों का कहना है कि 24 अक्टूबर तक मांगों के निराकरण का आश्वासन मिलने के बाद भी कोई ठोस निर्णय नही लिया गया. इसके चलते Monday से जिले के सभी ब्लाॅकों के रोजगार सहायकों ने संयुक्त रुप से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु की है. जीआरएस संगठन के अध्यक्ष सागरसिंह गुर्जर का कहना है कि प्रशासन ने समय रहते उनकी मांगों का निराकरण नही किया तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. उन्होंने कहा कि सभी मांगें न्यायसंगत है और जब तक इनका निराकरण नही होता हड़ताल जारी रहेगी. ज्ञापन सौंपने के दौरान ब्लाॅक अध्यक्ष, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्राम रोजगार सहायक जिला पंचायत परिसर में मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

साहब, वो बड़े अफसरˈ ने मेरी पत्नी… रो-रोकर पति ने CM योगी को लिखी ऐसी चिट्ठी, सुन डीएम के छूटे पसीने..!!.

कब्रिस्तानों की घेराबंदी-मदरसों कोˈ मान्यता. नीतीश कुमार ने गिनाए मुसलमानों के लिए किए काम, कहा- पहले सिर्फ वोट बैंक थे!.

मौसम पर बड़ा अपडेट,ˈ 3 दिन होगी झमाझम बारिश; तूफानी हवा भी चलेगी!.

ब्यूटीफुल थी मौसी, हैंडसमˈ था भांजा, एक दिन गए मंदिर, फिर पति को भेजा ऐसी फोटो, फूट-फूट कर रोने लगा….!.

सपा सांसद का विवादास्पद बयान: दहेज में वोट देने की अपील




