भागलपुर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले का बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में Indian जनता पार्टी ने कुमार शैलेंद्र को एक बार फिर अपना उम्मीदवार बनाया है. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के कुमार शैलेंद्र ने आरजेडी के शैलेश कुमार को 6,129 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी. शैलेश कुमार वर्तमान में राजद छोड़कर जदयू पार्टी में चले गए हैं. शैलेश कुमार अबकी बार भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मुस्तैदी से खड़े हैं, जबकि महागठबंधन की ओर से मुकेश सहनी की पार्टी वीआइपी ने जदयू से टिकट की आस लगाए बागी अर्पणा कुमारी को टिकट दिया है. इस बार राजद ने अपना उम्मीदवार बिहपुर से खड़ा नहीं किया है.
जन सुराज पार्टी से पवन चौधरी चुनाव मैदान में हैं. बिहपुर सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा और वीआइपी के प्रत्याशियों के बीच है. भाजपा जहां सवर्ण, गंगोता और दलित वोटरों के भरोसे जीत का दम भर रही है. वहीं वीआइपी एम-वाई, मल्लाह और गंगोता वोटरों के भरोसे चुनाव जीतने की जुगत में हैं. वीआइपी उम्मीदवार को जदयू के सांसद अजय मंडल की ओर से भी मदद मिल रही है. वहीं जन सुराज के प्रत्याशी मुकाबले को रोचक बना रहे हैं.
बिहपुर विधानसभा क्षेत्र से 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कृष्ण कुमार मंडल बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार हैं. बिहपुर विधानसभा भागलपुर का सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र है और खगड़िया की सीमा से सटा है. गंगा और कोसी नदी के बीच में बसे इस विधानसभा में किसानों की संख्या अधिक है. केला, मक्का, लिची की खेती यहां पर्याप्त होती है. इस विधानसभा में भूमिहार वोटरों की संख्या अधिक है लेकिन यादव और मुस्लिम मतदाता भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like

आज का मौसम 9 नवंबर 2025: कोहरे के साथ ठंड ने बढ़ाई मुसीबत, यूपी-पंजाब समेत कई राज्यों में शीतलहर की चेतावनी

कनाडा में एयरपोर्ट पर ही कैंसिल हो सकता है स्टडी-वर्क परमिट! स्टूडेंट-वर्कर्स को लेकर नए नियम हो गए लागू

तुला राशिफल 9 नवंबर 2025: भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, अविवाहित लोगों को मिलेगा शुभ समाचार

बुरी नजरˈ से परेशान है घर? जानिए इसके 5 संकेत और इसके तुरन्त असरदार समाधान﹒

Mumbai Crime: लोन वसूलने के लिए रिकवरी एजेंट ने ग्राहक की पत्नी का मॉर्फ वीडियो बनाकर किया वायरल, गिरफ्तार




