Next Story
Newszop

जयंती पर दादाभाई नौरोजी को दी श्रद्धांजलि

Send Push

नई दिल्‍ली, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । दादाभाई नौरोजी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह, राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दादाभाई नौरोजी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

लोकसभा सचिवालय के मुताबिक द ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया के रूप में विख्यात दादाभाई नौरोजी को 1892 में हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए चुने गए पहले ब्रिटिश-भारतीय होने का गौरव प्राप्त है। ड्रेन ऑफ वेल्थ सिद्धांत के लिए प्रसिद्ध दादाभाई भारतीय स्वतंत्रता की मांग को दृढ़ता से रखने वाले राष्ट्रवादी नेताओं में से एक थे।

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में दादाभाई नौरोजी की अग्रणी भूमिका का स्मरण करते हुए तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष जीवी मावलंकर ने 13 मार्च 1954 को संसद के केन्द्रीय कक्ष में उनके चित्र का अनावरण किया था।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Loving Newspoint? Download the app now