नारनाैल, 2 मई . जिले में नीट (यूजी) परीक्षा का सुचारू और निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. इन्हीं प्रबंधों की समीक्षा के लिए उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में ड्यूटी मजिस्ट्रेट, नोडल ऑफिसर तथा केंद्र अधीक्षकों तथा अन्य अधिकारियों की बैठक ली. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ भी मौजूद रही.
उपायुक्त ने बताया कि मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली इस नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) प्रवेश परीक्षा के लिए जिला में कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी केंद्रों पर 3392 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
उन्होंने बताया कि परीक्षा का समय दोपहर दो से पांच बजे तक है. केंद्र पर 11 बजे परीक्षार्थियों की एंट्री शुरू हो जाएगी. दोपहर 1.30 बजे के बाद कोई एंट्री नहीं होगी.
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए की परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए अधिकारी पूरी तरह से सतर्क रहें. बिना आई कार्ड केंद्र पर किसी की एंट्री नहीं होगी. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी अपने आई कार्ड के अलावा कोई भी सामान अंदर नहीं ले जा सकेगा. उन्होंने बताया कि कोई भी स्टेशनरी आइटम, संचार उपकरण व खुला या पैक किया हुआ खाद्य पदार्थ आदि पर पाबंदी रहेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षार्थी अपने साथ पानी की केवल पारदर्शी बोतल ले जा सकते हैं. यदि किसी अभ्यर्थी के पास केंद्र के अंदर प्रतिबंधित वस्तुओं में से कोई भी वस्तु पाई जाती है, तो इसे अनुचित साधनों का उपयोग माना जाएगा. परीक्षा स्थल में इसका प्रयोग पूर्णत वर्जित है. इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा, महेंद्रगढ़ के एसडीएम अनिल कुमार यादव, नारनौल के एसडीएम रमित यादव, नगराधीश मंजीत कुमार तथा परीक्षा के जिला के नोडल ऑफिसर ओमप्रकाश यादव के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
—————
/ श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
आज राज्यपाल मंगुभाई पटेल ग्वालियर प्रवास पर
IPL 2025 Points Table: GT की जीत से RCB को हुआ भयंकर नुकसान, टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर SRH
झटकों के बाद सोना और चांदी में सुधार: कच्चे तेल में उछाल
बिटकॉइन $97,000 के पार पहुंचा: अन्य क्रिप्टो भी प्रगति कर रहे
Vivo Y19 5G Launched Quietly: Budget Phone Packs Big Battery, 5G Support