जौनपुर, 30 अप्रैल . खुटहन थाना अंतर्गत तिलवारी गांव निवासी व मालवाहक जहाज में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात शिवेंद्र सिंह का शव दुर्घटना के 35वें दिन बुधवार की भोर में उनके घर पहुंचा. ताबूत खुलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया.
शव खराब न होने पाए इसके चलते अंतिम दर्शन के लिए मात्र दस मिनट ही घर रखा गया. उसके बाद पिलकिछा श्मशान घाट पर उसकी अंतेष्ठि कर दी गई.
मृतक वर्षों से मर्चेंट नेवी में माल वाहक जहाज पर तकनीकी सहायक के पद पर रहकर नौकरी करता था. गत 27 मार्च को उसका जहाज इरान में पहुंचा था. जहां हुई दुर्घटना में शिवेंद्र की दर्दनाक मौत हो गई थी. घटना की खबर लगते ही स्वजनों पर वज्रपात सा हो गया. शव घर लाने के लिए स्वजन शासन और प्रशासन हर जगह गुहार लगाई. मंगलवार को शव घर आना था. इधर शाम से ही मृतक के घर ग्रामीणों का जमावड़ा शुरू हो गया. लेकिन देर रात तक शव घर नहीं पहुंच सका.
भोर में शव घर आते ही माता रेनू सिंह, पिता संदीप सिंह, बड़ी बहन शिवांगी, अनन्या, आर्या, चाची कुमकुम सिंह ताबूत से लिपट कर बिलख पड़ी. पिता ने अपने बेटे के शव को विदेश से लाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था. जिसपर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह ने विदेश मंत्रालय से बातचीत कर जल्द शव दिलाने का आश्वासन दिया था.
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
55 सेकंड की वीडियो की बोली लगी 5 करोड़ रुपए, आख़िर ऐसा क्या है वीडियो में आप भी देखें… 〥
ONE Year BED Course Launch: खुशखबरी! 1 वर्ष का B.Ed कोर्स हुआ शुरू 1 वर्ष बीएड कोर्स को मिली मंजूरी 〥
मधुमक्खियों का अनोखा कारनामा: सोडा की बोतल खोलने का वीडियो वायरल
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में जयशंकर का विवाद: क्या हुआ सच में?
लखनऊ में बिजनेसमैन निलेश भंडारी की रहस्यमय मौत की जांच जारी