भाेपाल, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल में आज (शनिवार काे) गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। इसके साथ ही चल समारोह निकलेंगे। इसे लेकर नगर निगम और पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। प्रमुख घाटों पर सीसीटीवी कैमरे, गोताखोर, फायर ब्रिगेड और क्रेन तैनात रहेंगे। गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन प्रेमपुरा घाट, कमलापति घाट, बैरागढ़, हथाईखेड़ा डेम पर होगा। शहर में कई मार्ग बदले रहेंगे।
भोपाल के 6 बड़े घाटों पर शनिवार को गणेश मूर्तियों का विसर्जन होगा। बड़ी मूर्तियों को क्रेन और छोटी को कुंड में विसर्जित किया जाएगा। वहीं, शहर में जुलूस रूट पर कुंड के अलावा 33 जगहों पर स्टॉल भी लगेंगे। जहां लोग गणेश मूर्तियां रख सकेंगे। फिर निगम इन्हें विसर्जित करेगा। डोल ग्यारस (एकादशी) से निगम, प्रशासन और पुलिस अमला घाटों पर तैनात हो गया है, जो 8 सितंबर तक रहेगा। पूर्व में हुए हादसों को देखते हुए पानी में उतरकर मूर्ति विसर्जित करने की मनाही रहेगी। बड़ी मूर्तियों के लिए सभी घाटों पर क्रेन मौजूद है। पूजा-अर्चना के बाद लोग क्रेन पर मूर्ति रखेंगे, जिन्हें तालाब में विसर्जित कर दिया जाएगा। छोटी मूर्तियों के लिए यहीं पर कुंड भी बने हैं। पिछले दो दिन से मूर्तियों का विसर्जन हो रहा है, लेकिन शनिवार को लाखों मूर्तियां विसर्जित होंगी।
शाम को निकलेंगे चल समारोह
अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भारत टाॅकीज चैराहे से रात्रि 7 बजे गणेश प्रतिमाओं एवं झाॅकियों के साथ मुख्य चल समारोह प्रारंभ होगा। जो इतवारा चौराहा, गणेश चोक मंगलवारा,गल्ला मण्डी हनुमानगंज, छोटे भैया चैराहा, जनकपुरी, जुमेराती, पुराना पोस्ट , सिंधी ऑफिस, पीरगेट, मोती मस्जिद, रेतघाट, कमला पार्क से होकर कमलापति घाट पर समापन होगा। साथ ही कुछ झाकियाॅ पाॅलिटेक्निक चैराहा से डिपो चैराहा, 25 वीं वाहिनी के सामने भदभदा तिराहा होकर प्रेमपुरा घाट विर्सजन के जाएंगी। हिंदू उत्सव समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि शाम 6.30 बजे से सेंट्रल लाइब्रेरी के पास से सामूहिक विसर्जन जुलूस शुरू होगा, जो इतवारा, मंगलवारा, हनुमानगंज, जनकपुरी, सिंधी मार्केट, सोमवारा होते हुए कमलापति घाट पहुंचेगा। जुलूस में करीब 200 झांकियां शामिल होंगी।
ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था
1. सुबह 8 बजे से आगामी आदेश तक शहर में सभी प्रकार के अनुमति बिना अनुमति प्राप्त भारी वाहन खजूरी सडक, मुबारकपुर, लाम्बाखेडा चैराहा, इस्लाम नगर, चैपडा कला चैराहा, पटेल नगर, 11 मील, रातीबढ, लालघाटी, नरसिंहगढ तिराहा, एयरपोर्ट चैराहा, करौंद चैराहा, भानपुर चैराहा, रत्नागिरी से आगे शहर के सभी ओर आना-जाना प्रतिबंधित रहेगें।
2. शाम- 5 बजे से सभी प्रकार के सिटीबस,मैजिक आदि वाहन भारत टाॅकीज चैराहा, अल्पना तिराहे, नादरा बस स्टेण्ड चैराहा एवं भोपाल टाकीज चैराहे की ओर आना-जाना प्रतिबंधित रहेंगे।
3. शाम-6 बजे से मंगलवारा थाना तिराहा, दयानंद चैक, जुमेराती पानी की टंकी तिराहा, पुरानी सब्जी मण्डी की ओर से किसी भी प्रकार का कोई वाहन घोडा नक्कास, बस स्टेण्ड की ओर नही जा सकेगें।
4. रात्रि 8 बजे तीन मोहरा से भोपाल टाॅकीज चैराहा की ओर जाने वाले वाहन इस्लामी गेट से सिंधी कालोनी चैराहा होते हुए अग्रवाल धर्मषाला, समानान्तर मार्ग से आ-जा सकेंगे।
5. रात्रि में अल्पना टाॅकीज से नादरा बस स्टेण्ड जाने वाले वाहन संगम टाकीज तिराहा रोड अथवा समानान्तर मार्ग से अग्रवाल धर्मषाला की ओर जा सकेंगे।
6. चल समारोह का अगला हिस्सा मंगलवारा पहुंचने पर सेन्ट्रल लाईब्रेरी एवं छावनी रोड एवं बुधवारा से कोई भी वाहन इतवारा की ओर नहीं जा सकेंगे।
7. चल समारोह का अगला हिस्सा जुमेराती पहुचनें के उपरान्त कोई भी वाहन रायल मार्केट से पीरगेट (भवानी चैक) की ओर नही जा सकेंगे। इसी प्रकार जुलूस का अगला हिस्सा रेतघाट पहुंचने पर कोई भी वाहन करबला से रेतघाट तथा पोलिटेक्निक से कमला पार्क की ओर प्रवेश नहीं पा सकेगें इसी समय तलैया से बुधवारा की ओर कोई ट्राॅफिक नहीं आ सकेगा । यह वाहन रायॅल मार्केट से तीन मोहरा, थाना शहजहानाबाद के सामने से भोपाल टाॅकिज, हमिदिया रोड, नादरा बस स्टेण्ड होकर आवागमन कर सकेंगें।
8. गणेश प्रतिमांओ का चल समारोह भारत माता चैराहा आने पर सभी प्रकार के वाहन भदभदा नये पुल से सिटी डिपों चैराहे की ओर नहीं आ सकेंगे। यह वाहन आईआई एफएम नेहरू नगर चैराहा एमए सिटी चैराहे से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
15 सितंबर से महिलाओं के खाते में ₹10,000, जानें कैसे मिलेगा ये पैसा!
लिवर डिटॉक्स का रामबाण फल: फैटी लिवर में देगा जल्दी आराम
कुकरेल में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा, सीएमएचओ ने दिए सख्त निर्देश
शिक्षण संस्थान बंद करने के आदेश की अवहेलना, शिमला में कोचिंग सेंटर पर केस दर्ज करने के निर्देश
यूपी के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बने बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की पहचान