बलरामपुर 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के बलरामपुर में तुलसीपुर नगर के मिल चौराहे पर करंट लगने से मां-बेटी की मौत हो गई. मृतकों की पहचान 35 वर्षीय बेबी और उनकी 15 वर्षीय बेटी छाया के रूप में हुई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
मृतका बेबी अपने मायके में रहकर एक होटल चला रही थीं. उनके पति मुंबई में मजदूरी करते हैं. बेबी अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गई हैं, जिससे परिवार गहरे सदमे में है. मृतका की मां सावरी देवी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी पचपेड़वा के खाखरा में हुई थी. पति के मुंबई जाने के बाद वह कुछ समय से मायके में रहकर होटल चला रही थीं. रोजाना की तरह वह अपनी बेटी छाया के साथ होटल पर ही रहती थीं. सुबह जब बेबी के पिता होटल खोलने के लिए मटर लेकर पहुंचे, तो दुकान बंद मिली. आवाज देने पर दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया गया. अंदर मां-बेटी मृत अवस्था में एक-दूसरे से लिपटी पड़ी थीं और उनके ऊपर एक स्टैंड वाला पंखा गिरा हुआ था. कमरे के एक कोने में एक छोटा बच्चा सहमा हुआ दुबका था.
परिजनों ने बताया कि होटल का सामान भी बिखरा पड़ा था और होटल में काम करने वाला नौकर मौके से गायब मिला. मामले को लेकर तुलसीपुर प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया की प्रथम दृष्टि करंट लगने से मौत हई है . शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है. परिजनों के तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन
You may also like
Bank Holiday: 2 अक्टूबर को बैंक खुले रहेंगे या बंद? देखें, अक्टूबर में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट
भैंस का मांस ढेर सारे रसगुल्ले` और` शराब…इस बॉलीवुड कपल की डाइट जानकर चौंक जाएंगे आप
ये फल डाइबिटीज क्या कैंसर और ह्रदय` रोगियों के लिए भी चमत्कारी वरदान है हज़ारो रोगों का करता है जड़ से सफाया जानकारी को आगे भी बढ़ने दे
बाथटब में मोबाइल चलाना पड़ा भारी: महिला को हुआ हादसा, सोशल मीडिया पर चर्चा
गर्मियों में जुगाड़ का कमाल, महिला ने मुर्गे को बनाया पंखा, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो