वरिष्ठ सांस्कृतिक कर्मी आलोक रस्तोगी को श्रद्धांजलि स्वरूप हास्य नाटक का मंचन
प्रयागराज, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान, प्रयागराज के कलाकारों की ओर से महाराष्ट्र लोक सेवा मण्डल अलोपीबाग के गणेशोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में रविवार की शाम “दूल्हा भाई“ मंचित किया गया। मूल मराठी हास्य नाटक का गंगाधर परांजपे की ओर से किया गया हिन्दी रूपांतरण नाटक दर्शकों को हंसाता गुदगुदाता रहा।
नाटक से पूर्व वरिष्ठ सांस्कृतिक कर्मी आलोक रस्तोगी को महाराष्ट्र लोक सेवा मण्डल एवं विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान रस्तोगी के परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
कथानक स्वयं में ही हास्य उत्पन्न करता है जब एक के बाद एक होने वाली घटनाएं एक ओर मंच पर ऊहापोह की स्थिति पैदा करती हैं, वहीं दर्शकों को गुदगुदाती हैं और ठहाके लगाने पर मजबूर कर देती हैं। पति और पत्नी अपने-अपने जानने वालों को बेटी की शादी के लिए उसे देखने को बुलाते हैं और दोनों परिवार एक ही समय पर आ धमकते हैं। अब तरह-तरह के बहाने और गड़बड़ी को ढंकने तोपने की कोशिशें स्वतः ही हास्य उत्पन्न करती है। दोनों लड़के भरपूर कोशिश करते हैं लड़की को रिझाने की। इस क्रम में वो एक से बढ़ कर एक मूर्खताएं करते जाते हैं। विभिन्न परिस्थितियों से गुज़रते हुए नाटक एक सुखद अन्त की ओर बढ़ता है, जहां दूल्हा बनता है कोई और। नाटक में स्वप्न दृश्य अत्यंत प्रभावी रहे तथा नाटक ने दर्शक दीर्घ को खूब आनंदित किया।
दूल्हा भाई में मंच पर भाग लेने वाले कलाकार थे अभिलाष नारायण, निवेदिता दास गुप्ता, आशू, तुषार सौरभ, मधुरिमा बोस, प्रतीक कु. सिंह, गजेन्द्र यादव, शुभम श्रीवास्तव एवं अनुज कुमार। मंच परे लाइट सुजॉय घोषाल, संगीत दिव्यांश राज गुप्ता, शुभम वर्मा एवं परिकल्पना व निर्देशन अजय मुखर्जी का रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
नीता` अम्बानी का यह मेल रोबोट करता है उनकी हर इच्छा पूरी नहीं महसूस होने देता कोई कमी
मतभेदों को दरकिनार कर साझा लक्ष्यों पर ध्यान देना जरूरी : चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग
लगे रहो मुन्नाभाई: एक अद्भुत फिल्म जो दिल को छू लेती है
लिमिट` से ज्यादा Saving Account में जमा किए पैसे तो आयकर विभाग का आ सकता है नोटिस पढ़ लें ये जरूरी नियम
Tata Sierra EV: Hyundai और Maruti के 'इलेक्ट्रिक सपने' को झटका, टाटा की नई EV है तैयार!