रांची, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । सद्गुरु कृपा अपना घर आश्रम (सत्य-प्रेम सभागार), पुंदाग में मंगलवार को 40 मंदबुद्धि दिव्यांग निराश्रित प्रभुजी और उनकी सेवा में लगे सेवादारों के बीच अन्नपूर्णा सेवा भोजन का आयोजन किया गया।
स्वामी सदानंद महाराज के सानिध्य में, प्रणामी ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस आयोजन में भोजन की व्यवस्था सुनीता अशोक अग्रवाल के सौजन्य से की गई।
इस अवसर पर भोजन सेवा में ट्रस्ट के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल ने कहा कि ऐसे सेवा कार्यों को समाज के हर वर्ग का सहयोग और प्रोत्साहन मिलना चाहिए। निराश्रितों की सेवा ही सच्ची मानव सेवा है।
प्रवक्ता संजय सर्राफ ने कहा कि सात अगस्त से नौ सितंबर तक मात्र 34 दिनों में सैकडों निराश्रितों को भोजन का वितरण किया गया है। इस सेवा कार्य में अर्थव कुमार, विशाल जालान, रंजना शर्मा, निर्मल अग्रवाल, विवेक सिंह, दीपक गुप्ता, संध्या मोदी सहित कई व्यक्तियों ने योगदान दिया।
इस अवसर पर भोजन सेवा में ट्रस्ट के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष निर्मल जालान, सचिव मनोज कुमार चौधरी, सज्जन पाड़िया, अरविंद पांडे, शिव भगवान अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, नंदकिशोर चौधरी, सुनील पोद्दार सहित कई सदस्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
खेलः भारत के 518 के जवाब में वेस्टइंडीज का स्कोर 140/4 और कास्पारोव ने आनंद को 13-11 से हराया
शिलाजीत नहीं ये एक लकड़ी देगी घोड़े जितनी` ताकत, एक ही बार में पत्नी हो जाएगी खुश
बिहार चुनाव 2025: मोरवा में राजद और जदयू लहराएंगे परचम या 'रोजगार' की बिसात पर पलटेगी बाजी?
Weekend Ka Vaar LIVE: तान्या मित्तल से लेकर नीलम तक की सिट्टी-पिट्टी होगी गुम, जब सलमान खान पूछेंगे तीखे सवाल
'जिगरा' की रिलीज को 1 साल पूरे, आलिया भट्ट ने शेयर की पहली मीटिंग की तस्वीर