राजगढ़, 1 मई . शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सवा साल पहले ब्यावरा कस्बा निवासी 17 वर्षीय बालिका का अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुरुवार को बालिका के कथनों के आधार पर आरोपित के खिलाफ अतिरिक्त धाराओं में इजाफा कर अदालत में पेश किया.
पुलिस के अनुसार फरवरी 2024 में ब्यावरा निवासी 17 वर्षीय किशोरी के परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का प्रकरण दर्ज किया गया था. विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम मोतीपुरा निवासी दीपक पुत्र रंगलाल जाटव को गिरफ्तार किया और उसके चंगुल से पीड़ित को मुक्त कर परिजनों के सुपुर्द किया. पुलिस ने पीड़ित के कथनों के आधार पर आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
Agriculture tips: गेहूं के दानों में आएगी चमक, बढ़ जाएगा वजन, पानी डालने के बाद डाले यह तरल खाद, तेजी से होगा विकास, हरा-भरा हो जाएगा खेत 〥
Funny Jokes : एक औरत अपने पति के बॉस के साथ रोमांस कर रही थी अचानक उसके पति का फोन 〥
वह क्या है जो पत्नी कभी पति को नहीं दे सकती? बंदे के जवाब ने लूट ली महफिल 〥
मुमताज़ ने शाहरुख़ ख़ान की माँ का किरदार निभाने से किया इनकार
बूझो तो जाने: कौन मां, कौन बेटी? एक है 45 की, दूसरी 4 की, क्या आप ने पहचाना? 〥