मंडी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार द्वारा समग्र शिक्षा के तहत सरकारी स्कूलों में कार्यरत 35 हजार प्राथमिक शिक्षकों के लिए मूल्यांकन को लेकर प्रशिक्षण करवाया जा रहा है। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों को नौनिहालों का सतत् एवं समग्र मूल्यांकन की बारीकियां सिखाई जा रही है। वीरवार को जोगिंदरनगर में शुरू हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हो गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने प्रश्न पत्र तैयार करने के टिप्स सीखे और समूह बार प्रश्न तैयार कर उसका प्रदर्शन भी किया। प्रशिक्षण के समापन पर बीईईओ द्रंग- 1 अंजु कश्यप व बीईईओ चौंतड़ा-वन राजू राम विशेष रूप से मौजूद रहे। प्रशिक्षण में शिक्षा खंड द्रंग- 1, द्रंग- 2, चौंतड़ा चौंतड़ा- 1 व चौंतड़ा चौंतड़ा- 2 के 63 शिक्षक हिस्सा लिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षक संदीप कुमार राय ने बताया कि जोगिंदरनगर में अब तक तीन चरणों में 72-72 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को सतत् एवं समग्र मूल्यांकन की बारीकियां सिखाई गई। इस दौरान राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्रंग- 1 के अध्यक्ष बलवीर ठाकुर, द्रंग-1, महिला विंग की अध्यक्ष अंजना ठाकुर व चौंतड़ा-2 के अध्यक्ष संजय कुमार भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
Rajasthan: सीएम शर्मा ने अधिकारियों को दिए निर्देश, काम में मिली गड़बड़ी तो होगी इन लोगों से वसूली
Metro Ticket Cancel Tips- क्या मेट्रो टिकट करना हैं कैंसिल, जानिए इसका ऑनलाइन प्रोसेस
मात्र 312 रुपए के लिए 41 वर्षों तक कोर्ट के लगाती रही चक्कर 11 जज भी नही दिलवा पाए इंसाफ`
बलोचिस्तान में बीएलए के हमलों में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के आठ जवान मारे गए
इतिहास के पन्नों में 31 अगस्त : क्रिकेट में पहली बार दिग्गज खिलाड़ी सर गैरी सोबर्स ने जड़े एक ओवर में 6 छक्के