Next Story
Newszop

घरेलू विवाद में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

Send Push

मीरजापुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में हलिया थाना क्षेत्र एक गांव में शुक्रवार की देर रात घरेलू विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

हलिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार काे बताया कि हलिया गांव स्थित बसकुड़िया मजरे में शुक्रवार रात संताेष (35) पत्नी पिंकी सोनकर के साथ खाना खाने के बाद कमरे में जाकर साे गया। परिजनाें से पता चला कि रात में दाेनाें के बीच कहासुनी हाे गई और बाद में पत्नी के साे जाने पर पति संताेष ने फांसी लगा ली।

रात में पानी पीने के लिए उठी पत्नी ने जब पति का शव फांसी पर लटका देखा ताे इसकी जानकारी उसने परिवार काे दी। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला की फील्ड यूनिट ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि घरेलू विवाद में युवक ने फांसी लगाकर जान दी है। वहीं, मृतक की पत्नी पिंकी की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now