उरई, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh में जालाैन जिले के नदीगांव थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक दिखाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने घटना के 13 दिन बीत जाने के बाद मामले की एफआईआर दर्ज की और बुधवार काे 25 हजार के इनामी
आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.
पीड़ित परिजनाें के मुताबिक घटना बीते एक अक्टूबर की है. इसकी तहरीर पीड़ित परिवार ने थाना में देते हुए बताया कि आरोपित कृष्ण Biharी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक के दम पर उनकी नाबालिग बेटी काे गांव के बाहर एक सुनसान जगह पर ले जाकर पेड़ के नीचे अस्मत लूटी. इस दौरान उसने पीड़िता को धमकाते हुए कहा कि अगर किसी काे बताया ताे उसे और उसके परिवार काे जान से मार देगा. भय के कारण परिवार ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई. हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों और अन्य परिवार के दबाव के बाद आखिरकार घटना के 13 दिन बाद बुधवार को नदीगांव पुलिस थाने पर जाकर पीड़िता की मां ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि नदीगांव थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. शिकायत मिलते ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपित कृष्ण Biharी काे गिरफ्तार कर लिया. उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था. पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है. आरोपित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
आपका लाल मिर्च पाउडर कितना शुद्ध है? कहीं उसमें ईंट` का चुरा तो नहीं मिला? ऐसे पता लगाएं
हिजाब विवाद सुलझने के बावजूद, केरल के मंत्री शिवनकुट्टी ने स्कूल प्रबंधन को दोषी ठहराया
Video: मेट्रो में टिकट लेकर चढ़ा युवक, फिर मांगने लगा भीख, वीडियो हो रहा वायरल
बिहार : उपेंद्र कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं से कहा, एनडीए की जीत के लिए एड़ी-चोटी एक कर दें
लखनऊ में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे राजनाथ सिंह