प्रयागराज, 29 अप्रैल . नैनी कोतवाली क्षेत्र के एडीए कालोनी में सोमवार को हुई दम्पति हत्याकांड का पुलिस अतिशीघ्र खुलासा करेगी. यह जानकारी मंगलवार को प्रयागराज अपर पुलिस आयुक्त एन कोलांची ने दी.
अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि नैनी के एडीए कॉलोनी एल आई जी में रहने वाले एफबीआई विभाग से सेवा निवृत्त अधिकारी अभय श्रीवास्तव और उनकी पत्नी मीना श्रीवास्तव अकेले घर में रहते थे. सोमवार दोपहर बाद उनकी घर के अन्दर धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि मीना श्रीवास्तव की सांस चल रही है. जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान रात में मीना श्रीवास्तव की भी मौत हो गई. अपर आयुक्त कहना है कि किसी इलेक्ट्रॉनिक को बुलाया था. कुछ समान भी गायब है. घटनास्थल से पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं. हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई है. उनके रिश्तेदारों के पहुंचने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
सोने की ऊंची कीमतों से उपभोक्ता धारणा कमजोर, खरीदारी में 50 से 60 फीसदी गिरावट की आशंका
आने वाली थी बेटी की बारात, लेकिन दामाद से फ़ोन पर हुआ प्यार, सास-दामाद हुए फरार
मैं 55 साल से बॉलीवुड में हूं, लेकिन मुझे मनचाहा काम नहीं मिल रहा: क्या मशहूर अभिनेत्री फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देंगी?
यात्री ने विमान में ट्रेन समझकर बीड़ी पी, गिरफ्तारी का सामना किया
अक्षय कुमार: जब 'राजीव भाटिया' ने बदल लिया नाम और बन गए सुपरस्टार