झांसी, 20 मई . जिले के उमरी बेगमगंज और खोडारे तथा एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार की आधी रात एक लाख के इनामिया बदमाश से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. एक गोली थाना प्रभारी के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बदमाश की मौत हो गई.
गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना के गांव धन्नीपुरवा में बीते 24 अप्रैल को बदमाशों ने एक घर में चोरी करने के दौरान युवक की नींद खुली तो उसने एक बदमाश को दौड़ाकर पकड़ लिया. युवक के चंगुल से मुक्त होने के लिए बदमाश ने उसके ऊपर तमंचे से फायर कर दिया. अत्यंत गंभीर हालत में उसे जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाश पहले गिरफ्तार हो चुके हैं. तीसरा घटना में शामिल शातिर बदमाश फरार चल रहा था. जिस पर एड़ी जोन ने एक लाख का इनाम घोषित किया था.
एसपी बोले- एक लाख का था इनामियां
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि सोमवार की मध्य रात्रि उमरी बेगमगंज और खोडारे पुलिस तथा एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बदमाश ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें एक गोली थाना प्रभारी उमरी बेगमगंज के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी. जिससे वह घायल हो गया. पुलिस द्वारा उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर इलाज के दौरान की मौत हो गई. इसके कब्जे से एक बिना नंबर प्लेट की बाइक एक पिस्टल तमंचा खोखा कारतूस और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. बदमाश की पहचान सोनू पासी उर्फ भूरे के रूप में हुई.
बदमाश पर 48 मुकदमे दर्ज एक लाख का घोषित था इनाम
बदमाश पर एक लाख का इनाम एड़ी जोन द्वारा घोषित किया गया था. बदमाश द्वारा उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के डिक्सिर गांव में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था एक युवक के जग जाने पर उसे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसे मामले में थाना उमरी बेगमगंज में केस दर्ज कर इसके अन्य साथियों को जेल भेजा गया था. इस प्रकरण में यह बदमाश फरार चल रहा था. इस बदमाश की गिरफ्तारी के लिए एड़ीज़ोन ने एक लाख का इनाम घोषित किया था. इस बदमाश के खिलाफ पूर्व में भी जनपद के विभिन्न स्थानों तथा अन्य जिलों में चोरी लूट हत्या के करीब 48 मुकदमे दर्ज है. इस प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
हिंदुस्थान समाचार/ महेन्द्र
—————
/ महेश पटैरिया
You may also like
अहमदाबाद में खेला जाएगा IPL 2025 फाइनल, प्लेऑफ मुकाबलों के वेन्यू को लेकर आया बड़ा अपडेट
Blackout 2.0 in Spain : मैड्रिड, बार्सिलोना, वालेंसिया में ठप हुए फोन और इंटरनेट, जनजीवन अस्त-व्यस्त
सीसीआई की स्वतंत्र और निष्पक्ष बाजार सुनिश्चित करने में अहम भूमिका : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
5 मिनट में दूर हो सकती हैं ऋषभ पंत की बल्लेबाजी की खामियां : योगराज सिंह
वानखेड़े में अपना खराब रिकॉर्ड सुधारना चाहेगी डीसी