Next Story
Newszop

गुरुग्राम: कार्य में लापरवाही व निर्देशों की पालना नहीं करने पर निगम का जेई निलंबित

Send Push

-नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त ने कनिष्ठ अभियंता रविन्द्र कुमार को किया निलंबित

गुरुग्राम, 25 मई . कार्य में लापरवाही बरतने और बार-बार दिए गए निर्देशों की अवहेलना करने पर रविवार को कनिष्ठ अभियंता रविन्द्र कुमार को नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निगमायुक्त की ओर से यह कार्रवाई तब की गई जब सेक्टर-15 स्थित गुलमोहर पार्क के संपवेल पर लंबे समय से मोटर पंप बेकार पड़ा था. बार-बार निर्देश देने के बावजूद बिजली कनेक्शन की व्यवस्था नहीं की गई. गत दिनों निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कनिष्ठ अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि मोटर पंप को जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाए और बिजली कनेक्शन की व्यवस्था की जाए. लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे स्थानीय निवासियों को बरसात के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ा. निगमायुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कनिष्ठ अभियंता रविन्द्र कुमार को आगामी आदेशों तक निलंबित कर दिया है. पूरे मामले की विस्तृत जांच के निर्देश भी दिए हैं. यहां जानकारी मिली थी कि इस स्थान पर पिछले एक वर्ष से परेशानी चल रही थी, लेकिन इसके बावजूद भी संबंधित अधिकारी द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जा रहे थे. निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक सेवाओं में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उनके द्वारा अधिकारियों को पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि लापरवाही बिलकुल भी सहन नहीं की जाएगी.

————————————————————-

Loving Newspoint? Download the app now