सिवनी, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र बरघाट अंतर्गत आमागढ़ सबरेज में खुर्सीपार बीट के कक्ष आर-17 में sunday –Monday की देर रात वन विभाग की टीम ने अवैध सागौन तस्करी की गतिविधि पकड़ी. टीम को देखकर आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर दो वाहन छोड़कर भाग गए. फिलहाल वन विभाग की टीम आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है.
वन परिक्षेत्र अधिकारी पीयूष गौतम ने Monday को बताया कि मुखबिर की सूचना पर sunday –Monday की दरमियानी रात लगभग 1 बजे वन विभाग की टीम ने जंगल में दबिश दी. इस दौरान दो वाहन बजाज डिस्कवर और होंडा साइन में अवैध सागौन परिवहन किया जा रहा था. कार्रवाई के दौरान टीम ने वाहनों से दो नग सागौन के लट्ठे, दो आरे, रस्सी और हाथ कुल्हाड़ी जब्त की. आरोपितों के विरुद्ध अवैध कटाई एवं परिवहन का मामला दर्ज किया गया है. वन वृत्त की उड़नदस्ता टीम तथा वन विभाग की संयुक्त टीम फरार आरोपितों की तलाश कर रही है.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
12वीं साइंस स्टूडेंट्स को सीखने चाहिए ये 3 AI Skill, माने जा रहे हैं विज्ञान की दुनिया में कामयाबी की सीढ़ी!
निसान सी-एसयूवी 'टेक्टॉन' से उठा पर्दा, बाजार में आएगी अगले साल
वर्ल्ड कप में लगातार 2 मैच में फ्लॉप, फिर भी घाटा नहीं, महिला वनडे रैंकिंग में अब भी टॉप पर स्मृति मंधाना
सास के प्यार में पागल दामाद ने की पत्नी की हत्या, सास संग रोमांस की तस्वीरें वायरल!
Nifty 500 के ये 10 Stocks 50% तक टूटे, फिर भी म्यूचुअल फंड्स लगातार बढ़ा रहे निवेश; क्या आपके पोर्टफोलियो में भी हैं ये शेयर?