संत प्रेमानंद महाराज की मंगलवार सुबह बिगड़ी तबियत, पेट में सूजन
मथुरा, 21 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . प्रेमानंद महाराज ने अपने शिष्यों संग धूमधाम से दिवाली मनाई. उनका खुशी से आतिशबाजी का लुत्फ उठाते और फुलझड़ियां जलाते वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं दूसरी ओर मंगलवार सुबह प्रेमानंद महाराज की तबियत बिगड गई है उनका सिटी स्कैन किया गया है.
गौरतलब हो कि Monday को देशभर के लोगों ने धूमधाम से दिवाली मनाई. इसी बीच वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह दिवाली मनाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने राधा रानी के साथ दिवाली मनाई. इस दौरान वह अपने शिष्यों और अनुयायियों के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने फुलझड़ी जलाई और आतिशबाजी का लुत्फ भी उठाया. वीडियो में महाराज प्रेमानंद कभी जलते हुए पटाखों को देखते हैं तो कभी आसमान में हो रही आतिशबाजी को देखते हैं. वह वीडियो में काफी खुश और एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस पर कई लोग कमेंट कर प्रेमानंद महाराज को दिवाली विश कर रहे हैं. इसके साथ ही उनके जल्द ही एकदम स्वस्थ होने की दुआ भी कर रहे हैं. इसी बीच उनका एक पुराना वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें वह दिवाली के बारे में बातते नजर आ रहे हैं. वीडियो में महाराज कहते हैं, “हमारी दीपावली भूखी होती थी. रोटी मांगने जाते तो मना हो जाता कि आज दीपावली है. आज रोटी नहीं बनेगी. दिन में एक टाइम मंदिर जाना होता था. शाम में सभी के घर दीपावली मनाई जा रही है. हम अंधेरे में बैठे रहते थे. न हमारा पास पैसे होते थे, न खाने को होता था तो हमारी आंसूओं से दीपावली होती थी.
वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज की तबियत एक बार फिर खराब होने की सूचना मिल रही है. प्रेमानंद महाराज के पेट में सूजन दिखाई दिया है. जिसके बाद उन्हें चिकित्सीय सलाह के लिए डॉक्टर से दिखाया गया. वहां डॉक्टरों ने प्रेमानंद महाराज को सीटी स्कैन करने की सलाह दी. एक बार फिर संत प्रेमानंद की तबीयत बिगड़ने पर मंगलवार की सुबह मथुरा के बिड़ला मंदिर के समीप शैल सुधा पैथोलाजी लैब में सीटी स्कैन करवाया गया है. वहीं देशभर में उनके अनुयायी उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं. इसमें सभी धर्मों के अनुयायी शामिल हैं. कुछ मुस्लीम अनुयायियों ने प्रेमानंद महाराज के स्वस्थ्य होने की कामना करते हुए अजमेर दरगाह पर चादरें भी चढ़ाई हैं.
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
डेढ़ साल से कथावाचक पति घर नहीं आए, दिवाली पर 42 साल की रंजना ने फंदे से लटककर जान दे दी
भारी बारिश की चेतावनी के बीट पुडुचेरी में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी, लोगों से अपील
न्यूयॉर्क मेयर चुनाव फंसा तो मंदिर-मंदिर भाग रहे जोहरान ममदानी, पीएम मोदी पर नरम हो गये सुर, दिवाली पर 'टेंपल रन'
झारखंड के विभिन्न जिलों में 24 से चार दिनों तक बारिश की आशंका
दीघा में श्यामा पूजा पर सनातन धर्मसभा आयोजित, शुभेंदु अधिकारी ने दिया हिंदू एकता का संदेश