Next Story
Newszop

देवरिया : पाँच अभियुक्तों के विरूद्ध पुलिस ने की गुण्डा एक्ट की कार्यवाही

Send Push

देवरिया, 23 मई . पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपदीय पुलिस द्वारा पाँच अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गई है.

पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बताया कि कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए बरहज थाना द्वारा दुर्गा बांसफोर पुत्र बिहारी बांसफोर निवासी सतरांव बरहज थाना बरहज जनपद देवरिया और श्रीरामपुर थाना द्वारा धीरज तिवारी पुत्र स्व0 रमाशंकर निवासी खुरवसिया दक्षिण थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया के विरुद्ध और तरकुलवा थाना द्वारा अभियुक्त महेन्द्र उर्फ धर्मेन्द्र राव पुत्र बंका राव निवासी धर्मचौरा थाना तरकुलवा जनपद देवरिया ,, इसी क्रम में थाना गौरीबाजार द्वारा विक्की मणि त्रिपाठी पुत्र प्रदुमन मणि त्रिपाठी निवासी उधोपुर थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया, डब्लू सिंह उर्फ कामेश्वर सिंह पुत्र दीपनरायण सिंह निवासी पथरहट थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया सभी के विरुद्ध अन्तर्गत धारा ¾ उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी है.

/ ज्योति पाठक

Loving Newspoint? Download the app now