Prayagraj, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Prayagraj मण्डल सभी यात्रियों को उत्तम सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है. Prayagraj मण्डल द्वारा 01 से 30 सितम्बर तक चलाये गए टिकट चेकिंग अभियान में 61,039 यात्रियों से 3,89,35,152 रु. जुर्माना वसूल किया गया.
यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने Monday को दी. उन्होंने बताया कि यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में विविध तरह के अभियान चलता रहता है. इसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले 30,493 यात्रियों से 2,43,41,635 रु., अनियमित यात्रा करने वाले 27,249 यात्रियों 1,41,18,235 रु. एवं अनबुक्ड लगेज के 3297 मामलो में रु. 4,75,282 रु. जुर्माना वसूला गया.
–प्रमुख स्टेशनों पर प्रभारित यात्रियों एवं जुर्माने का विवरणः Prayagraj जंक्शन पर 15053 यात्रियों से 1,04,27,721 रु. जुर्माना वसूल किया. Prayagraj छिवकी रेलवे स्टेशन पर 5644 यात्रियों से 38,26,725 जुर्माना, कानपुर सेंट्रल पर 14765 यात्रियों से 95,84,876 जुर्माना, सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर 1943 यात्रियों से 12,05,340 जुर्माना, टूंडला जंक्शन पर 7968 यात्रियों से 56,70,610 जुर्माना, अलीगढ़ जंक्शन पर 6253 यात्रियों से 36,48,360 जुर्माना, मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर 1110 यात्रियों से 6,30,240 जुर्माना, इटावा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 1950 यात्रियों से 9,63,690 रु. जुर्माना वसूल किया गया.
पीआरओ ने कहा कि रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं, कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करें. रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है.
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
ऋषभ पंत की धमाकेदार वापसी तय! रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर से फिर दिखेंगे मैदान पर
चतुर्थी में दोनों दिन चन्द्रोदय, इस कारण 10 अक्टूबर को मनाए करवा चौथ
बेलदा में शिक्षक की पत्नी का झुलता शव मिलने से मचा हड़कंप
Trump Giving AIM Missiles To Pakistan: भारत के खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप का एक और कदम, पाकिस्तान को हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें देने जा रहा अमेरिका
Jamnapaar 2 Trailer: नौकरी छोड़ पापा की कोचिंग में किया काम, पर एक हादसे ने 360 डिग्री बदल दी शैंकी की जिंदगी