देवघर, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कौशल किशोर झा और उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने Saturday को नए सिविल कोर्ट कैंपस के लिए चिह्नित जमीन का निरीक्षण किया.
इस दौरान तैयार डीपीआर के अनुसार किए जाने वाले विभिन्न कार्यों पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और उपायुक्त ने गौरा मौजा में नए कोर्ट भवन के निर्माण को लेकर किए जाने वाले विभिन्न कार्यों पर विस्तृत चर्चा करते हुए डीपीआर को लेकर संबंधित एजेंसी और कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिया.
उल्लेेखनीय है कि 20 एकड़ भूमि को चिह्नित किया जा चुका है और अतिरिक्त 12 एकड़ भूमि न्यायिक आवास के लिए आरक्षित की गई है.
मौके पर उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, अंचलाधिकारी मोहनपुर संतोष चौधरी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like

Robert Kiyosaki Alert: लाखों बर्बाद हो जाएंगे, महाविनाश आने वाला है... रॉबर्ट कियोसाकी का खौफनाक अलर्ट, बचने का तरीका क्या?

'ऑपरेशन शक्ति' क्या था, वाजपेयी और डॉ कलाम ने दिया था अंजाम, भनक नहीं लगने से तिलमिला उठा था अमेरिका

अल फाशेर में आरएसएफ के कब्जे का खौफ: यूएन एजेंसी बोली, '36,000 सूडानी इलाका छोड़ भागे'

करूर भगदड़: CBI ने पूछताछ के लिए 306 लोगों को तलब किया, विजय की रैली में हुए हादसे में गई थी कई लोगों की जान

कौन हैं वो कैंडिडेट जिसके लिए लालू खुद उतरे चुनाव मैदान में, पटना में 15KM का भव्य रोड शो; JCB से फूलों की वर्षा





