भोपाल, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल के राजा भोज विमानतल से हैदराबाद के लिए आज (22 अक्टूबर) से एक अतिरिक्त फ्लाइट शुरू की जा रही है. इंडिगो एयरलाइंस की यह फ्लाइट शाम के समय संचालित की जाएगी. इस नई सेवा से यात्रियों को फायदा होने की उम्मीद है.
राजा भोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि बारिश के दौरान जो उड़ाने बंद की गई थी, अब विंटर सीजन में उनको फिर से शुरू किया जा रहा है. इसी क्रम में भोपाल-हैदराबाद के बीच उक्त नई प्लाइट शुरू हो रही है. फ्लाइट संख्या 6ई-7594 हैदराबाद से शाम 6.55 बजे रवाना होगी और रात 9 बजे भोपाल पहुंचेगी, जबकि 6ई-7595 भोपाल से रात 9.20 बजे रवाना होगी और रात 11.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. इसके शुरू होने से हैदराबाद भोपाल के लिए दो फ्लाइटों की सुविधा होगी. इंडिगो कम्पनी द्वारा वर्तमान में एक फ्लाइट सुबह के समय हैदराबाद भोपाल के लिए संचालित की जा रही है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
जतरा आयोजन को लेकर उपायुक्त और एसएसपी ने किया निरीक्षण
प्रिंस खान और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के गैंग ने मिलाया हाथ, सुजीत सिन्हा की पत्नी सहित पांच अपराधी गिरफ्तार
आलोकनाथ विवाद: फिल्म निर्माता ने किया यौन शोषण का खुलासा
मथुरा : 13 घंटों बाद शुरू हाे सका ट्रेन संचालन, यात्रियों ने ली राहत की सांस
मप्र के चित्रकूट के पांच दिवसीय दीपावली मेला संपन्न, 35 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे