नई दिल्ली, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) . ई-पैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बोली लगाने के अंतिम दिन शुक्रवार को 3.07 गुना अभिदान मिला (सब्सक्राइब) हुआ.
स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को 5.42 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं हैं, जबकि प्रस्तावित शेयरों की संख्या 1.76 करोड़ थी. इस निर्गम को 3.07 गुना अभिदान प्राप्त हुआ. कंपनी ने एंकर निवेशकों से 151.2 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
आंकड़ों के अनुसार इस निर्गम को 1,76,70,103 इक्विटी शेयरों के मुकाबले 5,42,98,933 बोलियां प्राप्त हुईं. इसमें योग्य संस्थागत निवेशकों और गैर-संस्थागत शेयरों को क्रमशः 5.10 गुना और 3.68 गुना अभिदान मिला है. वहीं, खुदरा शेयरों को 1.69 गुना अभिदान मिला. ये निर्गम बुधवार, 24 सितंबर को अभिदान के लिए खुला, जो आज 26 सितंबर, 2025 को बंद हो गया.
ई-पैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के 504 करोड़ रुपये का ये आईपीओ 300 करोड़ रुपये की ताजा शेयर बिक्री और 204 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश का संयोजन है. इस इश्यू का मूल्य का दायरा 194-204 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है. मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल लिमिटेड और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं और केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस निर्गम का रजिस्ट्रार है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम में गिरा
“तू छिपकली” से शुरु हुआ बवाल: बिग बॉस में नेहल–तान्या की जंग आग पकड़ गई
क्या है 'हाउस अरेस्ट' शो का सच? नेहल वडोलिया ने खोली पोल!
करूर भगदड़: अपमानजनक वीडियो के लिए तमिलनाडु के यूट्यूबर फेलिक्स गेराल्ड
Menstrual Cycle Health : पीरियड में क्यों लड़कियों को तरस आती है मीठे पर? ये 5 वैज्ञानिक कारण आपको हैरान कर देंगे