भोपाल, 30 अप्रैल . जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले से पूरे देश के अंदर गुस्सा है. धर्म पूछकर भारतीय पर्यटकों की हत्या को लेकर लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं भोपाल की सड़कों और चौराहों पर हिंदू संगठन ने इससे जुड़े पोस्टर लगाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया है.
राजधानी भोपाल की सड़कों पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बड़े-बड़े पोस्टर लगाए हैं. बुधवार को कई जगह ऐसे पोस्टर देखे गए, जिनमें उन्होंने लिखा है, “आदत डालिए नाम पूछने की. बच्चों की सुरक्षित भविष्य के लिए अब तो नाम पूछना ही पड़ेगा. यह पोस्टर शहर के कई चौक-चौराहों पर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों को लेकर अब तक किसी हिंदू संगठन के नेता का बयान सामने नहीं आया है. वहीं भाजपा और कांग्रेस की ओर से भी अब तक किसी ने कुछ नहीं कहा है. लेकिन माना जा रहा है कि इन पोस्टर्स पर प्रदेश का सियासी माहौल गर्म हो सकता है.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव में बनेगा परशुराम धाम : मुख्यमंत्री मोहन यादव
केंद्र सरकार ने जनगणना के साथ जातिगत जनगणना कराने की घोषणा की, यह सही कदम: मल्लिकार्जुन खड़गे
'हमारा ध्यान अगला मैच जीतने पर है, टेबल के बारे में चिंता करने पर नहीं' : राहुल द्रविड़
जातिगत जनगणना को कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर एनडीए नेताओं ने जताया सरकार का आभार
भारत और पाकिस्तान: किसकी सेना, कितनी मज़बूत