रायपुर 28 अप्रैल . राजधानी रायपुर के खारुन नदी में रविवार काे नहाने के दौरान डूबे दो युवकों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है. रविवार शाम को शुरू हुए रेस्क्यू अभियान के बाद साेमवार सुबह अर्जुन यादव का शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया. वहीं दूसरे युवक भूपेश भूडे की तलाश जारी है. घटना मुजगहन थाना क्षेत्र के काठाडीह सात पाखर डैम के पास की है.
मुजगहन पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अर्जुन और भूपेश अपने दोस्तों के साथ संडे का आनंद लेने डैम पहुंचे थे. नहाने के दौरान अचानक दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. उनके दोस्तों ने तुरंत पुलिस और राहत टीम को सूचना दी. बताया गया कि अर्जुन यादव नवा रायपुर का निवासी था, जबकि भूपेश भूडे जोरा क्षेत्र का रहने वाला है. घटना के बाद से अर्जुन के परिवार में मातम पसरा हुआ है. वहीं, भूपेश के परिजन उसकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद में डैम के किनारे बैठकर इंतजार कर रहे हैं. एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान चलाते हुए भूपेश की तलाश में जुटी हुई है. प्रशासन ने भी घटनास्थल पर अतिरिक्त राहत बल तैनात कर दिया है.
—————
/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
Oyo होटल में भी नहीं गई लेकिन फिर भी हो गई जिंदगी बर्बाद, बना लिया अश्लील वीडियो, एक तस्वीर ने उजाड़ दिया सब कुछ ⤙
स्काई ब्लू कलर के जंपसूट में मोनालिसा ने कराया फोटोशूट, फैंस बोले- 'ब्यूटीफुल'
गाजियाबाद: कमर्शियल बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 100 से ज्यादा लोगों को किया गया रेस्क्यू
पति के मरने के बाद बहुत खुश थी पत्नी, पुलिस को हुआ शक, पकड़ा तो बोली- हां मैंने ही उसे मरवाया, बताई ऐसी वजह ⤙
गुरु के सामने सारे तेवर निकल जाते हैं... विराट कोहली में कूट-कूटकर भरे हैं भारत के संस्कार!